Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए गुरूवार यानि 23 नवंबर का दिन बेहद ही खास रहने वाला है। संभावना जताई जा रही है इस दिन नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर ट्रैफिक जाम भी हो सकता है। 23 नवंबर का दिन खास रहने के पीछे एक बहुत ही बड़ी वजह है। वजह यह है कि चार महीने बाद भगवान श्रीहरि विष्णु जी निंदा से जागने वाले हैं। इसे देवउठान एकादशी भी कहते हैं। देवउठान एकादशी पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत आसपास के इलाकों में पांच सौ से अधिक शादियां होगी।
Noida News in hindi
आपको बता दें कि चातुर्मास के दौरान किसी भी तरह के शादी ब्याह समेत अन्य शुभ कार्य नहीं होते हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान विष्णु इस अवधि के दौरान गहरी निंद्रा में होते हैं। उनके निंद्रा से जागने पर देवउठान एकादशी पर्व मनाया जाता है। आपको पता भी होगा कि पिछले चार माह के दौरान किसी तरह के वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित नहीं हुए हैं। अब चार माह बाद जब शादी का सीजन शुरू हो रहा है तो पहले ही दिन पांच सौ से अधिक युवा वैवाहिक बंधन में बंधेंगे।
शादी के सीजन के पहले दिन को लेकर हाल यह है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी बैंकट हाल, सभागार, बारातघर पहले ही बुक करा दिए गए थे। शादी समारोहों के लिए बैंड बाजे, बैंक्वेट हाॅल, धर्मशाला और टेंट आदि बुक करने में लगे हैं। नोएडा शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में 59 व सेक्टरों में कुल 49 बारात घर हैं। इनमें से अधिकांश की बुकिंग हो चुकी है। इसके अलावा मैरिज गार्डन, होटल व अन्य निजी स्थानों पर भी विवाह समारोहाें का आयोजन होगा।
केवल 23 दिन के लिए ही है शादी सीजन
ज्योतिष के अनुसार, देव उठान एकादशी विवाह के लिए अबूझ मुहूर्त तिथि होती है। जिस कारण पांच सौ से अधिक शादी समारोह शहर में होने जा रहे हैं। इसके बाद नवंबर माह में 23, 24, 27, 28, 29, दिसंबर में 4, 6, 7, 8, 14, 15 शादी के लिए शुभ मुहूर्त हैं। 16 दिसंबर को सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे और 14 जनवरी 2024 तक इसी राशि में रहेंगे। सूर्य जब धनु राशि में होते हैं, तभी वैवाहिक कार्यक्रम नहीं होते। मकर संक्रांति के दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे और फिर से शादी का सीजन शुरू हो जाएगा। जनवरी 2024 में 16, 17, 20, 21, 22, 27, 28, 29, 30 व 31 विवाह की शुभ मुहूर्त तिथियां रहेंगी।
सड़कों पर बन सकती है जाम की स्थिति
नोएडा में एक साथ 5 सौ से अधिक शादियां होने के कारण नोएडा शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति बन सकती है। यह जाम की स्थित बैंड बाजों की वजह से हो सकती है, क्योंकि घुड़चढ़ी और स्वागत बारात जुलूस के कारण शहर की सड़कों पर बारातियों की भीड़ रहेगी। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि घर से बाहर निकलने के लिए ट्रैफिक की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें।
जेवर एयरपोर्ट के पास मुंबई की तर्ज पर बनेगी फिनटेक सिटी, मिलेगी बीमा, बैंकिंग जैसी सेवाएं
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।