Sunday, 12 January 2025

Noida News : नोएडा व ग्रेटर नोएडा वालों के लिए बड़ी खुशखबरी: शहर में आएगीं राष्ट्रपति करेंगी मेले का उदघाटन

सार नोएडा व ग्रेटर नोएडा में रहने वालों को अपने ही शहर में UP का पहला यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो…

Noida News : नोएडा व ग्रेटर नोएडा वालों के लिए बड़ी खुशखबरी: शहर में आएगीं राष्ट्रपति करेंगी मेले का उदघाटन

सार

नोएडा व ग्रेटर नोएडा में रहने वालों को अपने ही शहर में UP का पहला यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (up international trade show) देखने को मिलेगा। इस ट्रेड शो का उद्घाटन करने के लिए देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Mrs. Draupadi Murmu) ग्रेटर नोएडा आएंगी।

विस्तार

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के नोएडा एक्सपोमार्ट में एक अंतर्राष्ट्रीय मेला लगने वाला है। 21 सितंबर से 25 सितंबर तक लगने वाले इस मेले का नाम यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (up international trade show) रखा गया है। यह ट्रेड शो यूपी का पहला अंतर्राष्ट्रीय मेला है। इस मेले का उदघाटन भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू  (President Mrs. Draupadi Murmu) 21 सितंबर को करेंगी।

UP का सबसे बड़ा आयोजन

नोएडा व ग्रेटर नोएडा के नागरिकों के लिए एक बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मेला यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (up international trade show)  ग्रेटर नोएडा के एक्सपोमार्ट में लगने वाला है। इस मेले का उदघाटन 21 सितंबर को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू करेंगी। उनके साथ उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उदघाटन समारोह में मौजूद रहेंगे। जिलाधिकारी मनीष वर्मा तथा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO रवि कुमार एनजी ने (up international trade show) को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। यहां यह भी बताना बहुत आवश्यक है कि भारत के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश में पहली बार यह पहल की है कि प्रदेश में अपना इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित किया जाए। इस ट्रेड शो में उप्र के हर कोने की झलक तो नजर आएगी ही साथ ही दुनिया भर के व्यापारी, उद्योगपति व पर्यटक भी इस मेले में बुलाए जा रहे हैं। यह मेला 21 सितंबर से शुरू होकर 25 सितंबर तक चलेगा।

Noida News : काम की खबर: अब साल में दो बार होगी बोर्ड की परीक्षा, केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला

Noida News

लगेंगे 2000 स्टॉल

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO रवि कुमार एनजी ने चेतना मंच को बताया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (up international trade show) में 2000 से अधिक उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। मेले को सजाने के लिए 2000 स्टॉल लगाने की व्यवस्था की जा रही है। इस मेले को इंडिया एक्सपोमार्ट के 21 हॉल में लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मेले में बनारस की गुलाबी मीनाकारी व सिल्क, बांदा का सजल स्ट्रोन, यूपी की इत्र नगरी कन्नौज के इत्र, मुजफ्फरनगर के गुड़ व शक्कर, मुरादाबाद की पीतल, खुर्जा की पोट्री, बांदा का सजल स्ट्रोन समेत अलग-अलग जिलों में बनने वाले उत्पाद प्रस्तुत किए जाएंगे। अलीगढ के ताले, आगरा का पेठा व जूते तथा प्रदेश के दूसरे शहरों में बनने वाले अनेक उत्पाद यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (up international trade show) में आकर्षण का केन्द्र बनेंगे। इस मेले में उत्तर भारत में मिलने वाले सभी प्रकार के व्यंजनों की व्यवस्था भी की जाएगी। साथ ही मेले में अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेले में आने वाले दर्शकों के लिए मनोरंजन के खास साधन भी जुटाए जाएंगे ताकि मेले में फुट फाल बढ़ाया जा सके। Noida News

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

Greater Noida : महिला ने तीन लोगों पर चढ़ाई थी कार, फिर बेटी के साथ किया था बवाल, अब दर्ज हुई FIR

Related Post