Thursday, 9 January 2025

आत्महत्या के लिए उकसाने वाला केएफसी का मैनेजर गिरफ्तार

नोएडा। युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में थाना सेक्टर-49 पुलिस ने केएफसी के मैनेजर को गिरफ्तार किया…

आत्महत्या के लिए उकसाने वाला केएफसी का मैनेजर गिरफ्तार

नोएडा। युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में थाना सेक्टर-49 पुलिस ने केएफसी के मैनेजर को गिरफ्तार किया है। प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने बीते दिनों फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या करने से पूर्व उसने एक वीडियो बनाई जिसमें आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए मैनेजर का नाम लिया था। इसी आधार पर पुलिस ने केएफसी के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया।

भाई ने पुलिस को वीडियो उपलब्ध कराया

थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि मूल रूप से ग्राम कलियानपुर जनपद हाथरस निवासी तेज प्रताप सिंह बरौला गांव में किराए पर रह रहा था। उसने 13 सितंबर को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में तेज प्रताप के भाई दानवीर सिंह ने पुलिस को एक वीडियो उपलब्ध कराते हुए केएफसी के मैनेजर सुनील कुमार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था। आत्महत्या करने से पूर्व तेज प्रताप ने वीडियो में अपनी आत्महत्या के लिए सुनील कुमार को जिम्मेदार बताया। दानवीर की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी। जांच पड़ताल व उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर नामजद आरोपी सुनील कुमार को सेक्टर- 74 स्थित नॉर्थ आई अपार्टमेंट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रेमप्रसंग का था मामला

पुलिस सूत्रों के मुताबिक तेज प्रताप सिंह का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह उससे बहुत प्‍यार करता था। कुछ दिनों से युवती ने तेज प्रताप से संबंध तोड़कर सुनील कुमार से दोस्ती कर ली थी, इस बात से तेज प्रताप खासा दु:खी था। और इसी गम में उसने यह कदम उठाया और आत्‍महत्‍या करने जैसा कदम उठाया। आत्‍महत्‍या से पूर्व तेज प्रताप ने एक वीडियो बनाया और उसमें अपनी आत्‍महत्‍या का जिम्‍मेदार सुनील कुमार को बताया।

तीनों प्राधिकरणों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना जारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post