Wednesday, 8 January 2025

UP International Trade Show : अलग-अलग शानदार सत्र और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम, जान लीजिए 5 दिनों का पूरा कार्यक्रम

Noida News : ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) के दौरान कई…

UP International Trade Show : अलग-अलग शानदार सत्र और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम, जान लीजिए 5 दिनों का पूरा कार्यक्रम

Noida News : ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) के दौरान कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होने वाले हैं। लगभग 2 हजार से अधिक स्टॉल यहां आने वाले निवेशकों, खरीदारों और दर्शकों को अपनी ओर लुभाएंगे। यानी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए पूरे 5 दिन गुलजार होने वाले हैं।

अब तक सभी जान चुके हैं कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो प्रदेश का पहला सबसे बड़ा व्यापार मेला बनने वाला है। लेकिन इस दौरान क्या-क्या होगा और लोगों के लिए क्या खास रहने वाला है, इसकी जानकारी अभी भी बहुत सारे लोगों को नहीं है। इसे लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है।

ट्रेड शो में किस दिन क्या होगा?

Noida News : चलिए फिर, हम ही आपको बता देते हैं कि इस ट्रेड शो के उद्घाटन से लेकर इसके समापन तक के दौरान क्या-क्या होने वाला है। कुछ चीजें ऐसी हैं, जो हर दिन एक ही तरीके से आयोजित होंगी, जबकि बाकी चीजें अलग-अलग समय पर अलग-अलग तरीके से होंगी।

पहली जानकारी के रूप में आपको बता दें कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक आम जनता का प्रवेश नहीं होगा। यह समय पूरी तरह से कारोबारियों के लिए ही रिजर्व रहेगा। आम लोग दोपहर 3 बजे से लेकर रात 8 बजे तक मेले में घूमने का मजा ले सकेंगे। उनके लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा। हर दिन के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा।

पहले दिन का कार्यक्रम

Noida News : यूपी इंटेरनेशनल ट्रेड शो के पहले दिन गुरुवार को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू इसका उद्घाटन करेंगी। इसके लिए वे दोपहर बाद 3 बजकर 55 मिनट पर यहां पहुंचेंगी और उद्घाटन के बाद शाम 5 बजकर 15 मिनट तक उनके यहां रुकने का कार्यक्रम है। उद्घाटन समारोह में केवल आमंत्रित लोग ही शामिल होंगे।

मिली जानकारी के अनुसार उद्घाटन के बाद ट्रेड को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। यहां घूमने आने वाले लोगों के लिए प्रवेश निःशुल्क होगा। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में पहले दिन के समापन से पहले जुगलबंदी और सूफी गायन होगा।

दूसरे दिन का ये रहेगा कार्यक्रम

Noida News : जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान सुबह 11 बजे से 3 बजे तक का समय कारोबारियों के लिए रिजर्व रखा गया है। इसी क्रम में ट्रेड शो के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक इन्वेस्ट यूपी, यूपीसीडा, जीनीडा, यीडा और नोएडा प्राधिकरण के सत्र चलेंगे।

इसके अलावा शुक्रवार को ही दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्टर्स ऑर्गनाइजेशन और इरडा का सत्र आयोजित होगा। इसके बाद आम लोग मेले में रात 8 बजे तक घूम सकेंगे। दूसरे दिन के समापन के दौरान ऋद्धम रासरंग, सुगम संगीत, अनुनाद द म्यूजिकल बैंड की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

तीसरे दिन क्या रहेगा खास?

Noida News : यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे दिन यानी शनिवार को भी कई संस्थानों के कार्यक्रम होंगे। सुबह 11 बजे से एकेटीयू, शारदा विश्वविद्यालय, गौतमबुद्ध और शिव नादर विश्वविद्यालय के सत्र आयोजित किए जाएंगे।

इसके अलावा शनिवार को ही लॉजिस्टिक्स, सप्लाई चेन और टाइम मैनेजमेंट (मुंबई डिब्बावाला) का सत्र भी होंगे। इसके बाद ट्रेड शो को रात 8 बजे तक आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। तीसरे दिन के समापन से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में राम गान, लोक गायन और श्री राधा माधव बैलेट डांस की प्रस्तुति होगी।

चौथे दिन का आकर्षण होगा फैशन शो

Noida News : प्रदेश के इस सबसे बड़े मेले के चौथे दिन यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन, निफ्ट (NIFT) रायबरेली और खादी विभाग का फैशन शो यहां आने वालों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। इस दिन समापन से पहले रामायण पर आधारित कथक नृत्य नाटिका (Dance Drama) आयोजित की जाएगी।

ट्रेड शो के अंतिम दिन शिव तांडव स्तोत्र

Noida News : यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के पांचवे और अंतिम दिन 25 सितंबर को इसका समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही ट्रेड शो के समापन से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में शिव तांडव स्तोत्र और गायन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।

दुखद : आमिर खान की मूवी ‘3 Idiots’ फेम अभिनेता की हादसे में हुई मौत

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Related Post