Noida News /फरीदाबाद। कहते हैं कि किसी भी सामाजिक व्यक्ति के लिए अपने समाज की सेवा से बड़ा कोई काम नहीं होता है। ऐसा ही एक काम किया है गुर्जर समाज के एक लाल ने। इस सामाजिक कार्यकर्ता ने गुर्जर धर्मशाला बनाने के लिए 4 करोड़ 11 लाख रुपये का दान दिया है। इतना ही नहीं कालेज जाने वाले बच्चों के लिए भे दो बस भी दान में दी है। इस दान की सर्वत्र सराहना हो रही है।
Noida News in hindi
किसान दिया 4 करोड़ रुपये का दान
आपको बता दें कि हरियाणा के फरीदाबाद व गुरूग्राम के बीच में साहना नाम का एक कस्बा है। इस कस्बे में गुर्जर समाज के लोग एक धर्मशाला बना रहे हैं। इस धर्मशाला का नाम गुर्जर धर्मशाला रखा गया है। इस धर्मशाला के निर्माण के लिए भोंडसी के पास स्थित एक रिठौज गांव के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता चौधरी रोहताश खटाना ने 4 करोड़ 11 लाख रुपये का दान देने की घोषणा की है।
2 बसें भी दी हैं
मुूल रुप से सामाजिक कार्यकर्ता रोहताश खटाना एक राजनेता भी हैं। एक पंचायत के दौरान उन्होंने गुर्जर धर्मशाला के लिए 4 करोड़ 11 लाख रुपये का दान देने की घोषणा के साथ ही छात्रों को कॉलेज में लाने ले जाने के लिए दो बस भी दान देने की घोषणा की है। चौधरी रोहताश खटाना के इस काम की सर्वत्र सराहना हो रही है।
क्षत्रिय कुल भूषण
चौधरी रोहताश खटाना द्वारा समाज को दिए गए इस योगदान की सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हो रही है। ट्विटर पर खूब सक्रिय रहने वाले चौधरी अनिल तंवर ने रोहताश खटाना को ”क्षत्रिय कुल भूषण” संबोधित करते हुए पंचायत में उनकी घोषणा का वीडियो भी शेयर किया गया है। अनिल तंवर ने लिखा है कि ऐसे महान समाजसेवी क्षत्रिय गुर्जर समाज में ही पैदा हो सकते हैं। अनिल तंवर आगे लिखते हैं कि ”महान समाजसेवी व जनप्रिय नेता क्षत्रीय कुल भूषण, गुर्जर गौरव चौधरी रोहताश खटाना जी ने सोहना शहर में बनने वाली गुर्जर धर्मशाला के लिए अपने निजी कोष से 4 करोड़ 11 लाख रुपये व रिठौज कॉलेज के लिए दो बस दान में देने की घोषणा करके पूरे गुर्जर समाज को गौरन्वावित किया है।”
महान समाजसेवी व जनप्रिय नेता क्षत्रिय कुल भूषण गुर्जर गौरव चौ. रोहतास खटाना जी ने आज सोहना शहर में बनने वाली गुर्जर धर्मशाला के लिए अपने निजी कोष से 4 करोड़ 11 लाख रुपए व रिठौज कॉलेज के लिए 2 बस संस्था को दान में देने व आगे भी हर प्रकार की सहायता करने की जो… pic.twitter.com/MKhgZy531m
— Anil Gurjar (@AnilGurjarX) August 19, 2023
अनिल तंवर के इस ट्विट पर बड़ी संख्या में प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखते हैं कि समाज को रोहताश खटाना जैसे नेताओं की ही जरुरत है। समाज में आज ठग ज्यादा पैदा हो गए हैं और साहूकार कम हैं। कोई लिख रहा है कि रोहताश खटाना जिंदाबाद, ग्रेट वर्क। यहां यह तथ्य भी उल्लेखनीय है कि जिस प्रकार सोशल मीडिया पर हर काम पर कुछ नेगेटिव प्रतिक्रियाएं अवश्य आती हैं, वैसी ही कुछ नेगेटिव प्रतिक्रियाएं हमेशा नकारात्मक रहने वाले कुछ यूजर्स ने अनिल तंवर के ट्विट पर भी की हैं।
पंचायत में मौजूद रहे गुर्जर समाज के अनेक प्रमुख नेता
हरियाली तीज के मौके पर आयोजित जिस पंचायत में रोहताश खटाना ने सवा चार करोड़ रुपये का दान देने की घोषणा की, इस पंचायत में गुर्जर समाज के अनेक प्रमुख नेता मौजूद रहे। इनमें चौधरी अनंत राम तंवर, हरवीर अधाना, बलबीर गबदा, धर्मेंद्र तंवर, रामपाल चेयरमैन, शैलेष चेयरमैन, राजबीर सरपंच, लिखीराम सरपंच, भगवान चंद सरपंच, सतबीर पहलवान, सुवेराज सरपंच समेत अनेक प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे। Noida News
बड़ी खबर : आज किसान करेंगे बड़ी घोषणा, घोषित होगा नया किसान मोर्चा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।