Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा की नारकोटिक्स सेल ने लग्जरी गाडिय़ों में लाई जा रही गांजे की एक बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने 345 किलो गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। गांजे की खेप आंध्र प्रदेश से लाई जा रही थी।
Noida News
सेंट्रल जोन के डीसीपी अनिल कुमार ने बताया कि नारकोटिक्स सेल प्रभारी पवन कुमार यादव को सूचना मिली थ कि नशे के सौदागर गांजे की एक बड़ी खेप लेकर आने वाले हैं। सूचना के आधार पर उन्होंने थाना फेस-2 पुलिस के साथ मिलकर जेपी फ्लाईओवर के पास चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक सूचना पर पुलिसकर्मियों ने स्विफ्ट डिजायर तथा ऑप्ट्रा कार को जांच के लिए रोका।
पुलिस को देखकर एक ही व्यक्ति कार से निकलकर फरार होने में कामयाब रहा जबकि दूसरे को मौके पर ही दबोच लिया। दोनों कारों की तलाशी लेने पर डिक्की में रखा 345 किलो गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम उड़ीसा निवासी इंद्रजीत सेनापति तथा फरार साथी का नाम परितोष सरकार निवासी पश्चिम बंगाल बताया।
एमपी, राजस्थान के रास्ते लाया जा रहा था गांजा
पूछताछ के बाद इंद्रजीत सेनापति की निशानदेही पर परितोष सरकार के सेक्टर-104 में मकान से 100 किलो गांजा और बरामद किया गया। डीसीपी ने बताया कि इंद्रजीत सेनापति आंध्र प्रदेश से गांजे की खेप लाकर नोएडा में परितोष सरकार को देता है। परितोष सरकार गांजे को छोटे-छोटे विक्रेताओं को सप्लाई करता है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए गांजे की कीमत 34 लाख रुपये से अधिक है।
पकड़े गए इंदरजीत सेनापति ने बताया कि वह आंध्र प्रदेश से जयदेव गैंग से गांजा खरीदकर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश राजस्थान होते हुए नोएडा लेकर आता है। हाईवे पर पुलिस चेकिंग ना होने के कारण वह हाईवे का प्रयोग करता है। डीसीपी ने बताया कि पुलिस फरार परितोष सरकार की तलाश कर रही है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
Greater Noida News : बार एसोसिएशन के सचिव पर कोर्ट परिसर के अंदर जानलेवा हमला
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।