Monday, 12 May 2025

Noida News : नोएडा समेत पूरे यूपी के वकील फिर गए हड़ताल पर

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा समेत पूरे यूपी के वकील फिर से हड़ताल पर चले गए हैं। नोएडा…

Noida News : नोएडा समेत पूरे यूपी के वकील फिर गए हड़ताल पर

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा समेत पूरे यूपी के वकील फिर से हड़ताल पर चले गए हैं। नोएडा (गौतमबुद्धनगर जनपद) सहित तमाम उत्तर प्रदेश के वकील हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में शनिवार तक हड़ताल पर थे, लेकिन उत्तर प्रदेश में राज्य विधिज्ञ परिषद (बार काउंसिल) ने रविवार देर रात एक आपातकालीन बैठक बुलाकर हापुड़ घटना के विरोध में सोमवार और मंगलवार को भी हड़ताल करने का फैसला किया। वकीलों के फिर से हड़ताल पर चले जाने के कारण सोमवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित कोर्ट में कोई कामकाज नहीं हो सका है।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि शनिवार को हाईकोर्ट द्वारा हापुड़ घटना की न्यायिक जांच के लिए 6 सदस्यीय समिति गठित किए जाने के बाद राज्य विधिज्ञ परिषद ने हड़ताल वापस लेने का निर्णय किया था, लेकिन इस फैसले का परिषद के अन्य सदस्यों द्वारा भारी विरोध करने के बाद हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय का असर नोएडा की कोर्ट में देखने को मिल रहा है।

Greater Noida West लिफ़्ट फिर बनी मुसीबत, बिजली जाते ही फँस गए कईं नागरिक

राज्य विधिज्ञ परिषद के उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रशासन ने परिषद और अधिवक्ताओं की मांग पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है, जिसके कारण आगे की रणनीति तय करने के लिए रविवार रात परिषद के सदस्यों की आपात बैठक बुलाई गई।

विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि सोमवार और मंगलवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे और यदि सरकार परिषद की मांग नहीं मानती है तो मंगलवार रात आठ बजे बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।

इसी तरह, इलाहाबाद में ‘हाईकोर्ट बार एसोसिएशन’ के पदाधिकारियों ने भी रविवार रात एक आपातकालीन बैठक कर सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय किया। बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्र की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, जनपद न्यायालय हापुड़ में 29 अगस्त को हुई घटना में सभी पीड़ित वकीलों की प्राथमिकी दर्ज ना किए जाने के विरोध में अधिवक्ता सोमवार को न्यायिक कार्य नहीं करेंगे।  Noida News

Noida Big Breaking : नोएडा में कोठी के अंदर मिला सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील का शव

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post