Saturday, 10 May 2025

Noida News : जल्दी ही घोषित हो जाएगी पीसीसी सदस्यों की सूची: प्रदीप नरवाल

Noida: नोएडा। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रदीप नरवाल ने कहा है कि शीघ्र…

Noida News : जल्दी ही घोषित हो जाएगी पीसीसी सदस्यों की सूची: प्रदीप नरवाल

Noida: नोएडा। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रदीप नरवाल ने कहा है कि शीघ्र ही गौतमबुद्धनगर जनपद में पीसीसी सदस्यों के नामों की औपचारिक घोषणा हो जाएगी। श्री नरवाल को हाल ही में पश्चिमी उप्र का पार्टी प्रभारी मनोनीत किया गया है। इसके पूर्व धीरज गुर्जर पश्चिमी उप्र के प्रभारी थे। प्रदीप नरवाल ने बताया ािक दो दिन पूर्व ही उन्हें पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभार मिला है। वे संगठन के बावत विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों से सांगठनित चर्चा कर रहे हैं। पीसीसी सदस्यों के सवाल पर उन्होंने कहा कि हाईकमान इनके नामों को तय करके जल्दी ही घोषणा कर देगी।

बता दें कि एक सप्ताह पूर्व पीसीसी सदस्यों के नामों की अनौपचारिक सूची काफी वायरल हुई थी जिसमें नोएडा से 9 तथा गौतमबुद्धनगर में 15 लोगों के नाम मौजूद हैं। हालांकि पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारी इस वायरल सूची का कोई पुष्टि नहीं कर रहे हैं। लेकिन पार्टी के एक अन्य खेमे का कहना है कि यही सूची फाइनल है तथा देर-सबेर इसकी औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।

Related Post