Noida News Live : ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट (India Expo Centre and Mart) में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) का आगाज हो चुका है। इसमें प्रदेश भर के उद्यमी 60 से अधिक देशों के निवेशकों और खरीदारों को लुभा रहे हैं। इसी दौरान गाजियाबाद के कौशांबी में स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने भी अपना जलवा बिखेरा है।
बता दें कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के इस पहले सबसे बड़े व्यापार मेले का उद्घाटन किया था। इसमें 2000 से अधिक एक्जिबिटर्स अपने उत्पाद देश और दुनिया के उद्यमियों के समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो से उत्तर प्रदेश में व्यापार के नए मार्ग खुलने की भी बड़ी संभावनाएं हैं।
मेडिकल वैल्यू ट्रेवल सुविधाओं का प्रदर्शन
Noida News Live : यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सीएमडी (CMD) डॉ. पी एन अरोड़ा ने बताया कि इस ट्रेड शो के माध्यम से हॉस्पिटल गाजियाबाद में विश्व स्तरीय मेडिकल वैल्यू ट्रेवल सुविधाओं का प्रदर्शन कर रहा है। अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों को हॉस्पिटल की विश्व स्तरीय मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाने और अन्य सेवाओं की जानकारी दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि जल्द ही गाजियाबाद के इंदिरापुरम में स्थित 1200 बेड वाले यशोदा मिडिसिटी हॉस्पिटल में ये सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसके अतिरिक्त ग्रेटर नोएडा में भी 300 बेड का एक और हॉस्पिटल तैयार हो जाएगा।
मंत्रियों ने किया स्टॉल का निरीक्षण
Noida News Live : डॉ. पी एन अरोड़ा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री ब्रिजेश सिंह ने विशेष तौर पर स्टॉल पर आकर निरीक्षण किया। उन्होंने यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल समूह द्वारा लाए जा रहे विश्व स्तरीय अस्पतालों की सराहना भी की।
इनके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव रंजन कुमार (IAS), सचिव रविंद्र कुमार (IAS), मेरठ मंडल की मंडलायुक्त श्रीमती सेलवा कुमारी (IAS) ने भी यशोदा अस्पताल के स्टॉल का निरीक्षण किया।
MotoGP 2023 : ग्रेटर नोएडा में रफ्तार का रोमांच,बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में शुरू हुई मोटोजीपी 2023
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।