Noida News : गांव में तेज आवाज में बजता है लाउडस्पीकर
नोएडा । शहर की कानून व्यवस्था को लेकर फोनरवा के पदाधिकारियों ने डीसीपी राजेश एस व अन्य…
Sonia Khanna | October 13, 2021 4:37 AM
नोएडा । शहर की कानून व्यवस्था को लेकर फोनरवा के पदाधिकारियों ने डीसीपी राजेश एस व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सेक्टर-72 के महासचिव जगपाल सिंह ने बताया कि पास के गांव में देर रात तक लाउडस्पीकर बजता है। जिससे सेक्टरवासी परेशान रहते हैं। बैठक में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह, एसीपी रजनीश वर्मा, अब्दुल राशिद, पी.के. सिंह एवं संबंधित अधिकारियों एवं शहर की आरडब्लूए के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
फोनरवा ऑफिस, सेक्टर-52 में हुई बैठक में फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओ पी यादव एवं राजीव गर्ग व वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय भाटी ने पुलिस अधिकारियों को पुष्प गुच्छ से स्वागत एवं शॉल उड़ाकर कर सम्मानित किया। बैठक में सेक्टर-62 के अध्यक्ष आर के उपरेती द्वारा कानून व्यवस्था के लिए पुलिस की सराहना की गई।
सेक्टर-72 के महासचिव जयपाल सिंह ने अवगत कराया कि रात को देर तक पास के गांव में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाया जाता है। सेक्टर में चोरी की घटनाएं होने पर जांच ठीक प्रकार से नहीं की जाती है। ऑटो वालों की वजह से मेट्रो स्टेशन के पास जाम की स्थिति बनी रहती है।
सेक्टर-48 बीसीडी ब्लॉक के अध्यक्ष पवन गोयल ने बताया कि सेक्टर में रेहड़ी पटरी वालों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है।
पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सेक्टर-52 से अध्यक्ष अशोक शर्मा एवं ओपी यादव, सेक्टर-66 से आनंद चौहान, सेक्टर-61 के महासचिव राजीव चौधरी, सेक्टर-12 के महासचिव बलराज गोयल, सेक्टर-63 अध्यक्ष रामेश्वर यादव, सेक्टर-11 की महासचिव अंजना भागी, सेक्टर-36 से महासचिव मुकेश वाष्र्णेय, सेक्टर-41 से किशन लाल बंसल, सेक्टर-71 से सुशील यादव, प्रदीप मिश्रा, सेक्टर-122 पी के ब्लॉक से अध्यक्ष देवेंद्र यादव, सेक्टर-144 से अनिल चौहान, सेक्टर-116 से अध्यक्ष रामकिशोर यादव, सेक्टर-99 से जिम्मी वालिया आदि ने पीसीआर की गस्त बढ़ाने, रेहड़ी पटरी वालों का अतिक्रमण, चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी आदि की समस्याओं से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया।
इस अवसर पर कर्नल एस के वैद, अशोक मिश्रा, सुशील यादव, टीसी गौड़, उमाशंकर शर्मा, ब्रिगेडियर वीके भट्ट ,सीएस मिश्रा, वीएस नगरकोटी, एस के खरबंदा, नरोत्तम शर्मा, विनोद शर्मा, दीपक शर्मा, रवि यादव, राजीव जैन, एस.के. वैद, संजीव कुमार, प्रदीप चौहान, सुनील गंभीर आदि कई आरडब्लूए के पदाधिकारी उपस्थित रहे।