Friday, 14 March 2025

यूएस के पेस विवि के सदस्यों ने किया एमिटी विवि का दौरा

Noida News यूएसए के पेस विश्वविद्यालय के तीन सदस्यीय शिष्टमंडल ने एमिटी विश्वविद्यालय का दौरा किया। इस शिष्टमंडल में पेस विश्वविद्यालय…

यूएस के पेस विवि के सदस्यों ने किया एमिटी विवि का दौरा

Noida News यूएसए के पेस विश्वविद्यालय के तीन सदस्यीय शिष्टमंडल ने एमिटी विश्वविद्यालय का दौरा किया। इस शिष्टमंडल में पेस विश्वविद्यालय के ल्युबिन स्कूल ऑफ बिजनेस के असीस्टेंट डीन डा जॉन मेलेटियाडिस, वित्त विभाग के ग्रेजुएट विभाग के चेयर प्रो पी वी विश्वनाथ और पेस बोर्ड ऑफ ट्रस्टी मेंबर की चेयर ऑफ साइकोलॉजी डा सोनिया सचडे शामिल थी।

एमिटी विश्वविद्यालय की संरचना ने बेहद प्रभावित किया

पेस विश्वविद्यालय के ल्युबिन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के असीस्टेंट डीन डा जॉन मेलेटियाडिस ने छात्रों संबोधित करते हुए कहा कि ल्युबिन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट को स्नातकों को रोजगार व उर्ध्वगामी गतिशीलता, के लिए तैयार करने के लिए विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त है। हमें एमिटी विश्वविद्यालय की संरचना ने बेहद प्रभावित किया है। हम दोनों संस्थानों के छात्रों के लिए अनुकूलित कार्यक्रम बनाना चाहते हैं। भारत एक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है जो विश्व का नेतृत्व कर रहा है। पेस विश्वविद्यालय में बहुत सारे भारतीय छात्र प्रबंधन और कंप्यूटर विज्ञान कार्यक्रमों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

पारस्परिक रूप से लाभकारी रिश्ते की शुरुवात

वित्त विभाग के ग्रेजुएट विभाग के चेयर प्रो पीवी विश्वनाथ ने कहा कि यह एमिटी यूनिवर्सिटी और पेस यूनिवर्सिटी के बीच लंबे समय तक चलने वाले पारस्परिक रूप से लाभकारी रिश्ते की शुरुवात है। भारत की नई शिक्षा नीति 2020 हम सभी को सहयोग के नये अवसर प्रदान कर रही है।

Noida News in hindi 

एमिटी के सबसे अधिक संख्या में छात्र यूएसए गए

एमिटी विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल अफेयर डिविजन के उपमहानिदेशक रियर एडमिरल आलोक भटनागर ने शिष्टमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षो में एमिटी और यूएसए के बीच गहरा संबंध रहा है और पिछले तीन वर्षो में एमिटी के सबसे अधिक संख्या में छात्र यूएसए गए है।

लोनी की ऋषि मार्केट कॉलोनी में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाके से छत उड़ी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post