Wednesday, 4 December 2024

Noida News : 25 को स्टेडियम से होगा मिशन-80 का शंखनाद !

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। 25 जून को सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ…

Noida News : 25 को स्टेडियम से होगा मिशन-80 का शंखनाद !

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। 25 जून को सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा को उत्तर प्रदेश में भाजपा के ‘मिशन-80 अभियान’ की कड़ी से जोडक़र देखा जा रहा है।
भाजपा के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि नोएडा व ग्रेटर नोएडा में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास तो महज एक औपचारिकता है। दरअसल मुख्यमंत्री की यह जनसभा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मददेनजर चल रहे माहव्यापी महाजनसंपर्क अभियान का एक हिस्सा है।
भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी क्षेत्र के अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया ने भी इसका जिक्र करते हुए कहा कि इस जनसभा में एक लाख से अधिक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। वहीं गौतमबुद्धनगर लोकसभा के सांसद राज्यसभा सांसद, पांचों विधानसभाओं के विधायक, एमएलसी के अलावा गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, अलीगढ़, मथुरा समेत पश्चिमी उप्र के हजारों पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे।

Noida News

नोएडा के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री की यह जनसभा गौतमबुद्धनगर के कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा संचारित करेगी तथा उनका उत्साहवर्धन करेगी। इसका लाभ न सिर्फ गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र बल्कि प0उप्र के कई जनपदों को मिलना तय है जहां पर भाजपा की स्थिति पूर्व की अपेक्षा कमजोर बताई जा रही है।

इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण व शिलान्यास
25 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सेक्टर-78 में स्थित 24 करोड़ की लागत से 12 एकड़ में बने वेदवन पार्क का लोकार्पण करेंगे। वहीं पर्थला में 81 करोड़ की लागत से बने 6 लेन के 697 वर्गमीटर लम्बे सिग्नेचर पुल का लोकार्पण करेंगे। एक्सप्रेसवे पर चैनेज 10.30 किमी पर बने एडवांट अंडरपास का भी लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा व नोएडा में कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। सेक्टर-123 में तैयार 132 केवी के सबस्टेशन का भी लोकार्पण होगा।

सीएम कार्यक्रम की तैयारी में प्राधिकरण खर्च करेगा 1.25 करोड़ !
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में नोएडा प्राधिएकरण 1 करोड़ 24 लाख 18 हजार रूपये खर्च करेगा। नोएडा प्राधिकरण के उपमहाप्रबंधक (सिविल) श्रीपाल भाटी ने इससे संबंधित निविदा भी आमंत्रित की है। जिसमें नोएडा स्टेडियम में जनसभा का मंच, पंडाल, सुरक्षा, बैरिकेडिंग, स्विस कॉटेज व अन्य व्यवस्थाओं पर उक्त राशि खर्च की जाएगी। 22 जून तक निविदा डालने की तिथि निर्धारित की गई है।

धूल फांक रही 50 बोलेरों के भी दिन बहुरेंगे !

Noida News

नोएडा। सेक्टर-37 स्थित बॉटेनिकल गॉर्डन स्थित मल्टीलेविल पार्किंग में काफी समय से खड़ी धूल फांक रही पुलिस विभाग को दी गई 50 महिन्द्रा की बुलेरो के भी दिन बहुरेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर 25 जून को पुलिस कमिश्नरेट को ये बुलेरो सौंपी जाएंगी। इसके अलावा 5 वाटर स्प्रिंकलर को भी हरी झंडी देकर रवाना किया जाएगा।
बता दें कि नोएडा प्राधिकरण ने कई माह पूर्व पुलिस की मांग के अनुरूप 50 बोलेरो जीप तथा 5 स्प्रिंकलर वाहन दिए थे। लेकिन ये सभी वाहन सेक्टर-33ए स्थित नोएडा शिल्पहॉट के बेसमेंट में बनी पार्किंग में खड़ी धूल फांक रही थीं। बाद में मीडिया द्वारा खबर प्रकाशित करने के बाद सभी वाहनों को यहां से बॉटेनिकल गार्डन स्थित मल्टीलेवल पार्किंग की चौथी मंजिल में शिफ्ट कर दिया गया। अब इनके भी दिन बहुर जाएंगे तथा ये सभी गाडिय़ां सडक़ों पर गश्त करती नजर आएंगी।

 

Noida News : ‘15 दिनों में शुरू कर दिया जाए कार वॉशिंग स्टेशन’ : रितु माहेश्वरी

Related Post