Monday, 2 December 2024

Noida News: यूपीएसएससी की परीक्षा देते ‘मुन्ना भाई’ गिरफ्तार

Noida News:  नोएडा (चेतना मंच)। यूपीएसएसएससी में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आए एक मुन्ना भाई को एसटीएफ और…

Noida News: यूपीएसएससी की परीक्षा देते ‘मुन्ना भाई’ गिरफ्तार

Noida News:  नोएडा (चेतना मंच)। यूपीएसएसएससी में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आए एक मुन्ना भाई को एसटीएफ और थाना सेक्टर-20 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से अभ्यर्थी का फर्जी आधार और प्रवेश पत्र बरामद हुआ है।

Noida News:  फर्जी आधार और प्रवेश पत्र बरामद हुआ 

एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एसटीएफ और पुलिस की टीम ने पवन उर्फ पंकज पाठक को सूचना के आधार पर विश्व भारती पब्लिक स्कूल सेक्टर-28 से गिरफ्तार किया है। आरोपी यूपीएसएससी की परीक्षा के अभ्यर्थी प्रदीप सागर के स्थान पर परीक्षा देने आया था। जांच में पता चला कि आरोपी पवन उर्फ पंकज पाठक ने उपस्थिति पत्र व ओएमआर सीट पर प्रदीप सागर के फर्जी हस्ताक्षर किए थे।

Noida News:  विश्व भारती पब्लिक स्कूल सेक्टर-28 से गिरफ्तार किया

पूछताछ में पवन उर्फ पंकज पाठक ने बताया कि वह यह परीक्षा अभ्यर्थी प्रदीप सागर पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम दोरारा जिला अमरोहा के स्थान पर प्रदीप सागर बन कर दे रहा था। एडीसीपी ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि पकड़ा गया आरोपी किसी सॉल्वर गैंग से तो नहीं जुड़ा हुआ है।

IIT Bombay : दुनिया में बजा भारत के शिक्षण संस्थानों का डंका,आईआईटी मुंबई शीर्ष 150 की सूची में

Related Post