Noida News : कोरोना के इलाज के लिए भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा विकसित की गई वैक्सीन का लोहा दुनियाभर ने माना है। इसको लेकर जल्द ही एक फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ भी जल्द दर्शकों के सामने आएगी जिसमें मुख्य अभिनेता नाना पाटेकर हैं। फिल्म की निर्माता पल्लवी जोशी और द कश्मीर फाइल के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री हैं।
Noida News in hindi
नोएडा में अपनी फिल्म का प्रचार करने आए अभिनेता नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री ने फेलिक्स अस्पताल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. डी.के गुप्ता और निदेशक डॉ. रश्मि गुप्ता से मुलाकात की। इस दौरान कोरोना वैक्सीन की चर्चा के साथ फ्रंटलाइन वॉरियर्स’ और ‘हेल्थकेयर इंडस्ट्री के अचूक योगदान एवं सहयोग और उनके समर्पण को भी कलाकारों द्वारा सराहा गया। मुलाकात के दौरान कैसे भारत ने स्वदेशी वैक्सीन को 60 देशों में निर्यात किया उस पर भी चर्चा हुई।
डॉ डी.के. गुप्ता और डॉ. रश्मि गुप्ता ने करोना काल के दौरान अपने अनुभवों को कलाकारों के साथ साझा किया। अभिनेता नाना पाटेकर ने पैरामेडिकल स्टाफ व डाक्टरों द्वारा कोरोना काल में दिए गए योगदान को सराहा।
नोएडा के छोरे के सोशल मीडिया पर हैं लाखों फॉलोवर, मस्ती भरी रील्स से हैं गुदगुदाते
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।