Noida News, 25 अगस्त 2023। शुक्रवार की तड़के सड़क के बीचोबीच एक ट्रोला गाड़ी (सामान ढोने वाला ट्रक) पलट जाने से लंबा जाम लग गया। जाम के कारण नोएडा के सेक्टर 51 से सेक्टर 71 तक लंबा जाम लग गया।
Noida News in hindi
सुबह सुबह जाम में फंसे वाहन
आपको बता दें कि नोएडा में स्थित मामूरा गांव से सेक्टर 71 की ओर जाने वाली सड़क पर एक ट्रोला अचानक पलट गया। ट्रोला पलटने से पूरी सड़क पर जाम लग गया। सेक्टर 71 से सेक्टर 51 तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सुबह सुबह अपने दफ्तरों व कारोबार के लिए जाने वाले सैकड़ों लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नोएडा ट्रेफिक पुलिस समाचार लिखे जाने तक सड़क पर लगे जाम को खुलवाने का प्रयास करती हुई नजर आई। राहगीरों ने आरोप लगाया है कि सूचना देने के दो घंटे बाद ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची है।
Noida Sector 59 अंडरपास पर भीषण जाम.. कल रात में हुआ था हादसा अभी तक लगा हुआ है भीषण जाम |#Noida #TrafficUpdate #Chetnamanch pic.twitter.com/sx9Wp7ng9l
— Chetna Manch (@ManchChetna) August 25, 2023
Read Also – सोनिया अख्तर बोली जीते जी नहीं दूंगी तलाक, बच्चे को पिता चाहिए… Sonia Akhtar Video
दफ्तर जाने वाले हुए लेट
नोएडा शहर में शुक्रवार की सुबह लगे जाम के कारण सैकड़ों लोग अपने दफ्तरों में जाने में लेट हो गए। नोएडा के सेक्टर 83 में स्थित एक मीडिया हाउस में काम करने वाली सुश्री हीना खान ने बताया कि वो लगातार एक घंटे तक जाम में फंसने के कारण दफ्तर जाने में लेट हो गई। इसी प्रकार की शिकायत अनेक राहगीरों ने की है। राहगीरों का कहना है कि नोएडा शहर में जाम लगने की घटनाएं आम होती जा रही है। Noida News
नोएडा की सबसे व्यस्त सड़क पर लोहे का एक भारी भरकम सांचा गिर जाने से भीषण जाम लग गया सुबह दफ्तरों के लिए निकले लोग सड़क में धूप गर्मी में बेहद परेशान हो गए। सुबह से ही ट्रैफिक पुलिस इस लोहे के बड़े से छल्ले को हटाने का प्रयास कर रही है। 10 घंटे बीत जाने के बाद भी जाम पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गाजियाबाद के एक प्लांट से ट्रक पर लाद कर लोहे का छल्ला मध्य प्रदेश के लिए जा रहा था इस दौरान गाजियाबाद से नोएडा की तरफ ट्रक पर रख लोहे का छल्ला सेक्टर 59 अंडरपास पर मेट्रो के पिलर से टकरा गया और सड़क पर गिर गया इसी वजह से जाम की स्थिति अभी तक बनी हुई है। क्रेन से भी लोहे के इस भारी भरकम छल्ले को हटाने की कोशिश से की जा रही है लेकिन काफी दिक्कत पेश आ रही है। कई घंटे बीत जाने के बाद भी जाम के हालात नहीं सुधर पाए हैं।
Noida News : वोटर चेतना महा अभियान चलाएगी भाजपा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।