Monday, 13 January 2025

बड़ा खुलासा : त​लाक के बाद ​फिर हुआ एक दूजे से प्यार, बिछड़ने के डर से किया था नोएडा की दंपत्ति ने सुसाइड

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा से नोएडा कमिश्नरेट पुलिस का एक बड़ा खुलासा सामने आया है। यह खुलासा…

बड़ा खुलासा : त​लाक के बाद ​फिर हुआ एक दूजे से प्यार, बिछड़ने के डर से किया था नोएडा की दंपत्ति ने सुसाइड

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा से नोएडा कमिश्नरेट पुलिस का एक बड़ा खुलासा सामने आया है। यह खुलासा नोएडा में तलाकशुदा पति पत्नी द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में हुआ है। हालांकि अभी भी पुलिस द्वारा जांच पड़ताल जारी है। नोएडा के सेक्टर 122 में पति प​त्नी द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले की जांच को पुलिस द्वारा लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है और प​ता लगाया जा रहा है कि तलाक लेने के बाद एक दूसरे से अलग हुए पति पत्नी अचानक से फिर एक कैसे हो गए और क्यों उन्होंने जान देने जैसा घातक कदम उठाया।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्रांतर्गत सेक्टर 122 निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर तरुण और उनकी तलाकशुदा पत्नी सरिता के शव उनके मकान में एक साथ पड़े मिले थे। नोएडा के सेक्टर-122 में सोमवार को तलाकशुदा पति-पत्नी की आत्महत्या में पुलिस की जांच जारी है। अब तक की गई जांच में यह निकल कर सामने आयी है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर तरुण पति और उनकी नर्स पत्नी सरिता दोनों में तलाक के बाद फिर से मोहब्बत हो गई थी। तकरीबन 8 महीने से ज्यादा दोनों साथ में रह रहे थे। इस दौरान इंजीनियर के परिवार के लोग तरुण की फिर से शादी मुजफ्फरनगर में किसी दूसरी युवती से पक्की करने लगे थे। शायद दोनों फिर से नहीं बिछड़ना चाह रहे थे। इसके अलावा भी इस आत्महत्या के कारणों को पुलिस तलाश रही है। दोनों के परिवार वाले शव लेकर चले गए हैं।

आपको बता दें कि तरुण यहां पर एक सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर थे। सरिता एक निजी अस्पताल में नर्स थीं। दोनों की शादी 2018 में हुई थी। करीब डेढ़ साल पहले तलाक हो गया था। तलाक के बाद दोनों में फिर कुछ समय बाद बातचीत शुरू हुई। बताया जा रहा है कि सेक्टर-122 के जिस घर में दोनों ने आत्महत्या की है वहां पर करीब 8 महीने ज्यादा समय से पहले दोनों रह रहे थे। पुलिस के मुताबिक दोनों ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की है। इसकी कुछ सीसी खाली व कुछ भरी हुई मौके पर मिली थी

एक विशेष प्रकार के जहर का सेवन

आत्महत्या के लिए उपयोग में लाए गए जहर को लेकर भी खुलासा हुआ है। जिस तरह के तरल जहरीले पदार्थ का चयन किया गया, उससे पुलिस इस बात का अनुमान लगा रही है कि मेडिकल फील्ड से जुड़ी होने के कारण महिला ये जहरीला पदार्थ लाई होगी। दोनों के मुंह में भी यह जहरीला पदार्थ और झाग पुलिस को मिला था। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें लिखा है कि मैं परेशान हूं, किसी को खुश नहीं कर पाया। सुसाइड नोट में कुछ नामों का जिक्र भी किया गया है, जिनके बारे में लिखा है कि उनका ध्यान रखा जाए।

सुसाइड नोट में लिखी ये बातें

सुसाइड नोट में आने वाली सैलरी को लेकर भी यह जिक्र किया गया है कि इसे किसे दिया जाए। सुसाइड नोट में तरुण ने अपने भतीजों के लिए लिखा तुम तीनों मेरी जान हो। तुम्हारे बिना सब अधूरा है। परिवार के लोगों से सुसाइड नोट में तरुण ने माफी मांगी है। दरअसल, तरुण का फोन न उठने पर उनके परिवारीजन ने किसी परिचित को घर भेजा था। वहां पर संदिग्ध स्थिति देख परिचित ने पुलिस को बुलाया था।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

एडीसीपी नोएडा हरीश चंद्र का कहना है कि प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों लंबे समय से साथ में सेक्टर-122 में रह रहे थे। सभी बिदुओं पर थाना पुलिस जांच कर रही है। Noida News

नोएडा में कार चालक पर हमला करने वाले कैंटर चालक का पुलिस ने किया इलाज

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post