Friday, 5 July 2024

नोएडा के DM मनीष वर्मा ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

Noida News (चेतना मंच)। नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के डीएम मनीष वर्मा ने निर्देश दिये है कि जिला अस्पताल में डाक्टर व…

नोएडा के DM मनीष वर्मा ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

Noida News (चेतना मंच)। नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के डीएम मनीष वर्मा ने निर्देश दिये है कि जिला अस्पताल में डाक्टर व अन्य स्टाफ समय पर ड्यूटी पर उपस्थित हों तथा वरिष्ठ अधिकारी एटेंडेंस रजिस्टर की रोजाना मॉनीटरिंग करें। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को नोएडा के सेक्टर-79 स्थित जिला अस्पताल का दौरा करने के बाद उक्त निर्देश दिये।

Noida News in hindi

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बाल रोग विभाग, ए.आर.वी., डिस्पेंसरी, जन औषधि स्टोर एवं ओपीडी डिपार्टमेंट का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को सभी स्वास्थ्य सेवाएं मानकों के अनुरूप बेहतर ढंग से उपलब्ध कराई जाए और प्रदेश सरकार द्वारा जो स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं योजनाएं संचालित की जा रही हैं उनका भी पात्र व्यक्तियों तक भरपूर लाभ पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।

डीएम ने अपने निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजिका का अवलोकन करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिदिन उपस्थिति पंजिका की मॉनिटरिंग करें एवं डॉक्टर व स्टाफ को निर्देश दिए कि सभी निर्धारित समय अनुसार अपनी-अपनी ड्यूटियों पर उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला अस्पताल की डिस्पेंसरी में सभी दवाओं की उपलब्धता रखी जाए, ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी भी दवा को बाहर से खरीदने की जरूरत ना पड़े, उनको सभी दवाएं अस्पताल डिस्पेंसरी से ही उपलब्ध हो सके।

डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जिला अस्पताल में सभी मूलभूत सुविधाओं को मांनको के अनुरूप सुदृढ़ रखा जाए, ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और अस्पताल परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था पर विशेष फोकस रखा जाए। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सीएमएस डॉ. रेनू अग्रवाल तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ग्रेटर नोएडा के अशोक यादव हत्याकांड में 8 लोगों पर FIR

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post