Noida News /ग्रेटर नोएडा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 33 रास्तों पर आज से व्यस्त समय में मालवाहक एवं भारी वाहन नहीं चल सकेंगे। इसके लिए यातायात पुलिस ने निर्देश जारी कर दिए हैं। सुबह सात से 11 और शाम पांच से 10 बजे तक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। नियम तोडऩे पर कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर रोजाना सुबह और शाम जाम की समस्या रहती है। व्यस्त समय पर भारी और मालवाहन न चलने से एक्सप्रेसवे पर वाहन चालकों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
Noida News
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-14ए फ्लाई ओवर से परी चौक तक मुख्य मार्ग के दोनों ओर आटो, टैम्पों, सवारी मैजिक, ट्रैक्टर, बैलगाड़ी, पुलिंग रिक्शा व ई-रिक्शा आदि धीमी गति के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है।
सुबह सात से रात 10 बजे तक अट्टापीर चौराहे से अट्टा चौक, सेक्टर-38ए तक ई-रिक्शा, ऑटो पर प्रतिबंध रहेगा। ये वाहन अट्टा पीर चौराहे से रायरेजडेन्सी चौराहे से केंब्रिज स्कूल, कार मार्किट सेक्टर-28 होकर गन्तव्य को जा सकेंगे, जबकि अट्टा चौक से अट्टा पीर की ओर आने वाले वाहन जीआईपी के सामने होकर फिल्मसिटी फ्लाई ओवर के नीचे से यू-टर्न लेकर सेंटर स्टेज मॉल से बाएं मुड़कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि व्यस्त समय में प्रतिबंध के संबंध में पहले जो भी आदेश गए थे, सभी को निरस्त कर दिया गया है।
अब नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के सार्वजनिक मार्गों पर सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने एवं सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस अधिनियम 1861 की धारा-31 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए इस व्यवस्था को आज से लागू किया जा रहा है। व्यस्त समय में भारी, मालवाहक वाहनों के अलावा ऑटो, ई-रिक्शा, यात्री वाहन सवारी मैजिक, बैलगाड़ी, पुलिंग रिक्शा आदि वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया जाएगा। जरूरी सेवा में लगे वाहनों पर प्रतिबंध नहीं रहेगा।
इन रास्तों पर भारी वाहनों की नो एंट्री
नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 14ए फ्लाई ओवर से परी चौक तक दोनों ओर
उद्योग मार्ग सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से सेक्टर-1 गोलचक्कर चौक से सेक्टर-11 झुण्डपुरा चौराहे तक
उद्योग मार्ग सेक्टर-02-3 तिराहे से हरौला चौक, बांस-बल्ली मार्किट, शिवानी फर्नीचर चौक, मेट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर-12-56 तिराहे तक
तुलसी मार्ग-अट्टा पीर चौक से रायरेजीडेंसी चौक, सेक्टर-27 डीएम चौराहा, जलवायु विहार चौक, सेक्टर-25ए मोदी मॉल चौराहा, रिलायंस चौराहे से सेक्टर-54 चौकी तिराहे तक
एमपी-1 मार्ग पर डीएनडी से सेक्टर-3 रजनीगंधा चौराहे से सेक्टर-12-22-56 तिराहे से सेक्टर-57 चौराहा, खोड़ा तिराहा, लेबर चौक होकर एनआईबी सेक्टर-62 तक और लेबर चौक से सेक्टर-62 जेएसएस तिराहा जा सकेंगे। Noida News
UP News : CM योगी ने Twitter पर बना डाला महा रिकॉर्ड, जानें क्या किया
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।