Sunday, 11 May 2025

स्वतंत्रता दिवस पर अति व्यस्त रहे नोएडा के सांसद डा. महेश शर्मा, दर्जनों कार्यक्रमों में की शिरकत Noida News

Noida News : सब जानते हैं कि स्वतंत्रता दिवस का महत्व हमारे देश में सर्वोपरि है। हर साल 15 अगस्त…

स्वतंत्रता दिवस पर अति व्यस्त रहे नोएडा के सांसद डा. महेश शर्मा, दर्जनों कार्यक्रमों में की शिरकत Noida News

Noida News : सब जानते हैं कि स्वतंत्रता दिवस का महत्व हमारे देश में सर्वोपरि है। हर साल 15 अगस्त का दिन पूरा देश समारोह पूर्वक मनाता है। इसी कड़ी में नोएडा में स्वतंत्रता दिवस के अनेक कार्यक्रम हुए। इन कार्यक्रमों में नोएडा (गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र) के सांसद डा. महेश शर्मा अति व्यस्त नजर आए। सुबह 9.00 बजे से लेकर दिन भर उन्होंने दर्जनों कार्यक्रमों में शिरकत करके नोएडा क्षेत्र की जनता को देश प्रेम का संदेश दिया।

Noida News in hindi

नोएडा (गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र) के सांसद डा. महेश शर्मा पेशे से एक चिकित्सक हैं वे हमेशा बताते हैं कि उनका परिवार RSS के लिए समर्पित परिवार है तथा वे हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस अपने क्षेत्र की जनता के बीच रहकर मनाते हैं। इस वर्ष 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। सांसद डा. महेश शर्मा तिरंगा यात्रा से लेकर आजादी का अमृत महोत्सव तक दर्जनों कार्यक्रमों में शामिल हुए।

कहां-कहां गये सांसद डा. महेश शर्मा

आपको विस्तार से बता देते हैं कि भूतपूर्व केन्द्रीय मंत्री व नोएडा (गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र) सांसद डा. महेश शर्मा ने 15 अगस्त के अवसर पर कहां-कहां स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सांसद प्रतिनिधि संजय बाली ने बताया कि 15 अगस्त को सुबह 9.30 बजे सांसद डा. महेश शर्मा नोएडा के सेक्टर-65 में स्थित बहलोलपुर पुलिस चौकी से शुरू हुई तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। इसके बाद नोएडा के सेक्टर-12 में आयोजित तिरंगा ध्वजारोहण और पूर्व सैनिक सम्मान समारेाह में भाग लिया।

Read More – Nuh Panchayat Update : नूंह पंचायत के फैसले को पंचों ने बदला, कहा- कायम करेंगे भाईचारा

तत्पश्चात नोएडा के सेक्टर-21ए में स्थित नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर-4 से शुरू हुई तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि दोपहर को 12.00 बजे सांसद डा. महेश शर्मा नोएडा के सेक्टर-122 में स्थित सिग्नेचर रेजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस सैलीब्रेशन में शामिल हुए। इसके साथ ही नोएडा के सेक्टर-78 में स्थित आदित्य अर्बन कासा सोसायटी, द हाइड पार्क सोसायटी के स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।

संजय बाली ने बताया कि सांसद डा. महेश शर्मा नोएडा के सेक्टर-37 में स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आर्मी पब्लिक स्कूल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस सैलीब्रेशन व आजादी का अमृत महोत्सव में शामिल हुए। Noida News

बड़ी खबर : एक हजार करोड़ का सृजन घोटाला करने वाली रजनी प्रिया को उगलने पड़ेंगे सारे राज, CBI ने शुरू की पूछताछ

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post