Sunday, 22 December 2024

काम की ख़बर : 21 सितम्बर से रहेगा रूट डाइवर्जन, देखकर निकले घर से

Noida News : यह खबर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के साथ साथ दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए…

काम की ख़बर : 21 सितम्बर से रहेगा रूट डाइवर्जन, देखकर निकले घर से

Noida News : यह खबर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के साथ साथ दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए बेहद ही खास है, क्योंकि आगामी 21 सितंबर से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली एनसीआर के ट्रैफिक प्लान में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इस बदलाव के कारण नोएडा दिल्ली बार्डर और एनसीआर में वाहन चालकों को थोड़ी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों को लेकर गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने फुल प्रूफ ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) और बाइक रेस मोटो जीपी (MotoGP) के लिए यातायात पुलिस ने बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने की पूरी तैयारी कर ली है।

Noida News in hindi

ग्रेटर नोएडा में 21 से 25 सितंबर तक एक्सपो मार्ट में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) तथा 22 से 24 सितंबर तक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में बाइक रेस मोटो जीपी (MotoGP) कार्यक्रम के लिए पुलिस उपायुक्त यातायात गौतमबुद्धनगर द्वारा सेक्टर-14ए कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।

जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगी ओलंपिक सिटी, फिरोजशाह कोटला मैदान से होगी बड़ी व शानदार

इस बैठक में एसीपी ट्रैफिक दिल्ली यातायात पुलिस,एसीपी ट्रैफिक गाजियाबाद, सीओ ट्रैफिक अलीगढ़, एडिशनल एसपी मथुरा, सीओ ट्रैफिक बुलंदशहर, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी गौतमबुद्ध नगर, डीटीसी के पदाधिकारी, एआरएम गौतमबुद्धनगर, एसीपी यातायात प्रथम /द्वितीय /तृतीय सभी यातायात निरीक्षक गौतमबुद्धनगर शामिल हुए।

पुलिस उपायुक्त यातायात गौतमबुद्धनगर ने बताया कि दोनों कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं। दोनों कार्यक्रम में अत्यधिक संख्या में विजिटर तथा दर्शकों के आने की संभावना है। इसको देखते हुए नोएडा के मार्गों पर अत्यधिक वाहनों के आवागमन होने से यातायात का दबाव बढ़ेगा।

यह रहेगा ट्रैफिक प्लान

इसके लिए गौतमबुद्धनगर यातायात ट्रैफिक पुलिस द्वारा विस्तृत यातायात एडवाइजरी तैयार की जा रही है। बैठक में यातायात प्लान पर सभी अधिकारियों से व्यापक चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों को नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे तथा यमुना एक्सप्रेसवे बॉर्डर पर प्रतिबंधित किया है। केवल आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाहनों को पहले से जारी नो एंट्री निर्देश के अनुसार प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। वहीं भारी, मध्यम, हल्के माल वाहक वाहन नेशनल हाईवे 24/9 का प्रयोग करेंगे। डीटीसी की बस चिल्ला डीएनडी और कालिंदी कुंज बॉर्डर से नोएडा में प्रवेश न कर मयूर विहार, कोण्डली, झुंडपुरा से होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। मार्ग पर किसी तरह का अतिक्रमण न हो के संबंध में विचार विमर्श किया गया गोष्ठी के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम एवं यातायात निरीक्षक उपस्थित रहे। Noida News

Noida News : हिंडन के डूब क्षेत्र में चला बाबा का बुल्डोजर, मुक्त कराई 20 करोड़ रूपये की जमीन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post