Sunday, 19 May 2024

नोएडा वासियों को जल्द ही मिलेगी एक और एक्सप्रेसवे की सौगात

Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर लगातार बढ़ रहे वाहनों के बोझ को कम करने की…

नोएडा वासियों को जल्द ही मिलेगी एक और एक्सप्रेसवे की सौगात

Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर लगातार बढ़ रहे वाहनों के बोझ को कम करने की दिशा में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने काम करना शुरू कर दिया है। इस काम के शुरू होने के बाद दिल्ली नोएडा के बीच एक एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया जाएगा, जिससे न केवल नोएडा वासियों को राहत मिलेगी, बल्कि दिल्ली के लोग भी आसानी से नोएड आ जा सकेेंगे। इस एक्सप्रेसवे की जरुरत इसलिए भी पड़ रही है कि जब नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट से उड़ान भरी जाए तो लोग जाम में ना फंसे।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि दिल्ली से वाया नोएडा एक्सप्रेसवे बनाने के लिए दिल्ली स्थित राष्ट्रीय राजमगार्ग प्राधिकरण के कार्यालय पर शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में एक्सप्रेसवे के अलावा एलिवेटिड रोड पर भी विचार मंथन किया गया। इसके लिए फिजिबिल्टी रिपोर्ट तैयार की जाएगी और सभी विकल्पों पर गहनता से अध्ययन किया जाएगा।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में नोएडा एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद यह समस्या और अधिक विकराल रुप धारण कर सकती है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने से पहले ही सरकार और प्रशासन ने समाधान तलाशना शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने इसे लेकर एक बैठक बुलाई। बैठक में नोएडा के डीएम मनीष कुमार वर्मा, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रविकुमार एनजी और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक प्राधिकरण के कई अफसर शामिल हुए।

इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी ने दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ने और ईस्टन पेरीफेरल को नोएडा-ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करने समेत कई मुद्दों पर मंथन किया। सबसे अहम मुद्दा दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ने का रहा। कई अधिकारियों ने कहा कि एक नया एक्सप्रेसवे बनाया जाए तो कुछ अधिकारियों ने बताया कि एक्सप्रेसवे बनाने में जमीन को लेकर अड़चन आएगी, इसलिए एलिवेटिड रोड बनाया जाए। इसके अलावा मेरठ-दिल्ली मेरठ रोड की तर्ज पर एक्सप्रेसवे बनाने पर विचार किया गया। अंत निर्णय हुआ कि एक्सप्रेसवे व एलिवेटिड रोड आदि को लेकर एक फिजिबिल्टी रिपोर्ट तैयार कराई जाए।

आज का समाचार 29 अक्टूबर 2023 : यमुमा एक्सप्रेसवे पर फ्री में मिलेगी जमीन, दिवाली पर मिल रहे बम्पर ऑफर

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post