Friday, 5 July 2024

नोएडा शहर की मार्किट का होगा सौंदर्यीकरण, प्राधिकरण ने की तैयारी

Noida News : पहली बार नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा का कनॉट प्लेस कहे जाने वाले सेक्टर-18 के इतर शहर के…

नोएडा शहर की मार्किट का होगा सौंदर्यीकरण, प्राधिकरण ने की तैयारी

Noida News : पहली बार नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा का कनॉट प्लेस कहे जाने वाले सेक्टर-18 के इतर शहर के अन्य मार्केट का सौंदर्यीकरण करने की पहल शुरू की है। इस पहल की कड़ी में सबसे पहले सेक्टर-29 स्थित ब्रह्मपुत्र मार्किट को सजा एवं संवारा जाएगा। इस मार्किट का सौंदर्यीकरण करने के लिए नोएडा प्राधिकरण 3 करोड़ रूपये खर्च करेगा।

Noida News in hindi

इसके लिए वर्क सर्किल-2 व विद्युत एवं यांत्रिकी (ई एंड एम) खंड-2 संयुक्त रूप से बाजार को सौंदर्यीकरण के लिए काम करेगा। ईएंडएम खंड-दो के वरिष्ठ प्रबंधक गौरव बंसल ने बताया कि बाजार के कोने में ट्रांसफार्मर लगा है, जिसे हटाकर किनारे पर रखा जाएगा। इसके अलावा बिजली के पोल का जाल बाजार के चारों ओर बिछाया जाएगा, जो बाजार को आकर्षक लुक देंगे। इस पर करीब 60 लाख रुपये का बजट खर्च होगा।

वर्क सर्किल-2 के वरिष्ठ प्रबंधक विजय कुमार रावल ने बताया कि बाजार में जितनी भी दुकानें है, उन दुकानों का एक साइज का बोर्ड लगाया जाएगा, जिसमें वह अपने दुकान का नाम डिस्प्ले करेंगे। दुकानों के बाहर वाक-वे का सारा टाइल्स उखाड़ कर ग्रेनाइट पत्थर लगाया जाएगा। जिस कोने से ट्रांसफार्मर हटाया जाएगा, उस जगह पर म्यूजिकल फाउंटेन बनाया जाएगा। फुटपाथ पर भी टाइल्स लगेंगे, वाक-वे व फुटपाथ के बीच ड्रेन का कवर किया जाएगा।

लोगों के बैठने के लिए लगेंगी चेयर

लोगों के बैठने के लिए बाजार में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक की चेयर लगेंगी। पत्थर के स्टूल बनाएं जाएंगे। बाजार के दोनों तरफ ऊपरी हिस्से में ब्रह्मपुत्र मार्किट लिखा जाएगा। बाजार पूरी तरह से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त होगा। बाजार से निकलने वाला कचरा उसी बाजार में निस्तारित किया जाएगा। इस पहल के बाद नोएडा के अन्य मार्किट में भी सौंदर्यीकरण अभियान चलाया जाएगा। Noida News

Noida News : नोएडा में भीख मांगने वाले बच्चों के बदलेंगे दिन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post