Noida News : आपने अनेक प्रकार के ठग सुने होंगे। हो सकता है कभी कभी कोई ठग देखा भी हो किंतु नोएडा शहर में तो एक पूरी कंपनी ही ठगों का गिरोह निकली। शायद आपको यकीन न हो, किंतु यह सत्य है कि नोएडा की एक कंपनी ने गाजियाबाद की एक कंपनी को ठग लिया है। अभी तक लाखों रुपये की ठगी प्रकाश में आई है। आशंका जताई जा रही है कि यह ठगी और बड़ी भी हो सकती है।
Noida News
बुलेट ट्रेन के नाम पर हुई ठगी
आपको बता दें कि यह पूरी ठगी गुजरात के अहमदाबाद से मुंबई तक बन रही बुलेट ट्रेन के नाम पर की गई है। हुआ यह है कि गाजियाबाद शहर की वैशाली नामक कालोनी में गोदावरी फर्म एंड सर्विसेज के नाम से एक कंपनी स्थापित है। इस कंपनी केा बुलेट ट्रेन के लिए श्रमिक व सुपरवाइजर आदि उपलब्ध कराने का एक बड़ा टेंडर मिला हुआ है। यह कंपनी कंपनी व दूसरे कर्मचारी तलाशने के लिए दूसरी कंपनियों से मदद लेती है। कुछ दिन पूर्व नोएडा की एक कंपनी रिचा ग्लोबल ने गोदावरी फर्म के अधिकारियों से संपर्क किया। यहीं से ठगी का पूरा खेल शुरू हो गया।
कैसे हुई ठगी ?
गोदावरी फर्म एंड सर्विसेज कंपनी के मालिकों ने नोएडा की कंपनी रिचा ग्लोबल के विरुद्ध थाना फेस 3 में एफआईआर दर्ज कराई है। यह एफआईआर अदालत के आदेश पर धारा 156 के तहत दर्ज की गई है। एफआईआर में कहा गया है कि रिचा ग्लोबल फर्म के साथ 32 कर्मचारी उपलब्ध कराने का एग्रीमेंट किया। एग्रीमेंट के बाद सभी कर्मचारियों की एक महीने की सेलरी एडवांस में मांगी गई। गोदावरी फर्म ने 10 लाख रुपये का एडवांस भुगतान कर दिया। एडवांस लेने के बाद रिचा ग्लोबल के कर्ता धर्ता फरार हो गए।
चार निदेशक नामजद
थाना फेस 3 थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में रिचा ग्लोबल कंपनी के चार निदेशकों को नामजद कराया गया है। नामजद कराए गए निदेशकों के नाम अमरनाथ ठाकुर, गौरव ठाकुर, राजेश ठाकुर व सुमन कुमार बताए गए हैं। एफआईआर दर्ज करके नोएडा के फेस 3 थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। Noida News
Tomato Price in Noida: हे राम ! टमाटर के दाम, जानें नोएडा में आज के भाव
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
#latestnewsinnoida #breakingnewsinhindinoida #noidalatestnewsinhindi