Friday, 5 July 2024

छात्रों को 10 हजार में एक ग्राम ओजी ड्रग्स, बड़े सप्लायर गिरफ्तार

Noida News (चेतना मंच)। उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर के नामी गिरामी विश्वविद्यालय व कॉलेज में पढऩे वाले छात्रों को…

छात्रों को 10 हजार में एक ग्राम ओजी ड्रग्स, बड़े सप्लायर गिरफ्तार

Noida News (चेतना मंच)। उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर के नामी गिरामी विश्वविद्यालय व कॉलेज में पढऩे वाले छात्रों को लेकर एक भयंकर सच सामने आया है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के कॉलेज में पढ़ने वाले कुछ छात्र ऐशोआराम की जिंदगी जीने के लिए ड्रग्स सप्लाई करने वाले सिंडिकेट से जुड़ गए हैं। नोएडा पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश किया है जो कॉलेज और विश्वविद्यालय में ड्रग सप्लाई करने के लिए छात्रों का इस्तेमाल कर रहा है। नोएडा के थाना सेक्टर 126 पुलिस ने इस गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नामी विश्वविद्यालय के चार छात्र भी शामिल हैं। इनके पास से कोकीन, चरस, गांजा व एमडीए व ओजी ड्रग्स बरामद हुआ है।

Noida News in hindi

नोएडा जोन के डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि थाना सेक्टर 126 पुलिस को सूचना मिली कि ड्रग्स की सप्लाई करने वाले गिरोह के सदस्य सेक्टर-126 में किसी को ड्रग्स की डिलीवरी देने आ रहे हैं। सूचना के आधार पर एसीपी रजनीश वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर जाल बिछाया। मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने 9 लोगों को धर दबोचा इनके पास से कोकीन, चरस, गांजा, ओजी व एमडीए ड्रग्स बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम दर्शन, आदित्य सागर, अपूर्ण सक्सेना, अक्षत, नरेंद्र, राजन, अमित सोम व सतेन्द्र बताये। इनके पास से मिली टाटा हैरियर कार की तलाशी लेने पर उसमें से 30 ग्राम कोकीन 16 किलोग्राम गांजा, ढाई सौ ग्राम चरस, डेढ़ सौ ग्राम ओसियन ओजी गांजा व 50 ग्राम एमडीए ड्रग्स बरामद हुआ है।

डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए दर्शन आदित्य सागर व अपूर्व सक्सेना नोएडा के एक नामी विश्वविद्यालय के छात्र हैं। पढ़ाई की आड़ में यह छात्र-छात्राओं को नशे का सामान उपलब्ध कराने का काम करते थे। आरोपी स्नैपचैट के माध्यम से हिमाचल से चरस मांगते थे इसके अलावा शिलांग से गांजा लेकर के आते थे। उन्होंने बताया कि इनके पास से बरामद ओसियन (ओजी) गांजा भारतीय गांजे के मुकाबला काफी महंगा बिकता है। यह समुद्र के आसपास पाया जाता है और नॉर्मल गांजे के मुकाबले इस गांजे में नशा 10 गुना ज्यादा होता है। इस कारण ओजी गांजे के एक ग्राम की कीमत 10 हजार रूपए तक वसूली जाती थी।

डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपी छात्र अपने साथी छात्रों को उनके डिमांड के अनुसार नशे का सामान उपलब्ध कराते थे। पुलिस नशे के इस सिंडिकेट के सरगना व अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है। गिरोह में शामिल एनी नामक युवक को भी पुलिस तलाश रही है। पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों में चार छात्रों के गिरफ्तार होने से यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

उत्तरकाशी सुरंग हादसा : मशीने भी हो गई फेल, जानें अब कैसे बाहर निकाले जाएंगे मजदूर

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post