Noida News : क्रिसमस पर्व आने वाला है और इसके बाद नया साल भी शुरू हो जाएगा। ऐसे में नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्धनगर जनपद में स्थित होटल व रेस्टोरेंट आदि की ओर से क्रिसमस व नए साल के जश्न की तैयारियां भी शुरू कर दी है। क्रिसमस व नए साल पर ग्राहकों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है। बिना अनुमति के कोई भी आयोजन नहीं हो सकेगा।
Noida News in hindi
अनुमति लेना अनिवार्य
जिला मनोरंजन कर अधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त होटल, पब, रेस्टोरेन्ट, क्लब, पार्क व अन्य स्थानों पर क्रिसमस-डे व नववर्ष को लेकर कार्यक्रम आयोजन करने वाले स्वामियों/संचालकों/प्रबन्धकों को क्रिसमस डे व नववर्ष के अवसर पर मनोरंजन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि आयोजन की अनुमति के लिए विद्युत, अग्नि सुरक्षा, कानून व्यवस्था, लोक व्यवस्था तथा सुरक्षा के लिए समुचित सावधानी के साथ-साथ वायुप्रशीतन एवं वातानुकूलन सुविधा व अन्य विद्युत स्थापना की समुचित व्यवस्था का प्रमाण पत्र सम्बन्धित विभाग से प्राप्त कर प्रस्तुत किया जाना होगा। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जायें।
उन्होंने जनपद के समस्त होटल, पब, रेस्टोरेन्ट, क्लब, पार्क एवं अन्य स्थानों पर क्रिसमस डे व नववर्ष के अवसर पर किये जाने वाले मनोरंजन कार्यक्रमों के स्वामियों/संचालकों/प्रबन्धकों को कहा कि उक्त प्राविधानों के तहत आवश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्रों के साथ नियमानुसार अनुमति सक्षम प्राधिकारी से ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए निवेश मित्र विभागीय पोर्टल पर आवेदन करके अनुमति प्राप्त करना सुनिश्चित करें तथा नियमानुसार देय जीएसटी जमा करके ही कार्यक्रमों का आयोजन किया जायें। यदि कही पर भी बिना अनुमति के कार्यक्रमों का आयोजन होता पाया गया तो कार्यक्रम को बन्द कराने के साथ-साथ आवश्यक विधिक कार्यवाही भी की जायेंगी।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों मेट्रो छोड़िए, रैपिड रेल लीजिए, ये होंगे स्टेशन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।