Noida News: केन्द्रीय सुरक्षा बलों की आरक्षी पद की भर्ती परीक्षा में धांधली कर किसी और से परीक्षा दिलवाने वाले दो युवक फिजिकल टेस्ट में फंस गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
Noida News
थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने सीआईएसएफ की मदद से एसएसजी/सीआईएसएफ सेंटर सुत्याना से परीक्षा मेंं धांधली करने वाले विष्णु चाहर (20 वर्ष) पुत्र वीरेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम लादम पोस्ट मनखेड़ा, थाना मलपुरा जनपद आगरा व सचिन (20 वर्ष) पुत्र लखमीचंद्र निवासी ग्राम नगला नगा, थाना कागरोल जनपद आगरा को गिरफ्तार किया।
इन दोनों ने केन्द्रीय सुरक्षा बलों में आरक्षी पद की भर्ती में अपने स्थान पर किसी अन्य से पेपर दिलवाए थे। शारीरिक दक्षता परीक्षा (फिजिकल) में बायोमेट्रिक टेस्ट (अंगुली चिन्ह मिलान) के दौरान बायोमेट्रिक मैच नहीं हुए। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ धारा-417/419/420/120बी व उ.प्र. सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया है।
Noida Exclusive News: महर्षि महेश योगी के आश्रम की जमीन को हड़प रहे हैं भू-माफिया
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।