Monday, 12 May 2025

Noida News: लॉजिक मॉल में सुरक्षा गार्डों ने की युवक की पिटाई, वीडियो वायरल

Noida News: थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के लॉजिक मॉल में आज दोपहर सिक्योरिटी गार्डों ने एक युवक की सरेआम जमकर…

Noida News: लॉजिक मॉल में सुरक्षा गार्डों ने की युवक की पिटाई, वीडियो वायरल

Noida News: थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के लॉजिक मॉल में आज दोपहर सिक्योरिटी गार्डों ने एक युवक की सरेआम जमकर पिटाई की। पिटाई की घटना का वीडियो बनाकर किसी व्यक्ति ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने इस मामले में तीन सिक्योरिटी गार्डों को गिरफ्तार किया गया है।

Noida News

सोशल मीडिया पर आज दोपहर एक वीडियो वायरल हुआ। यह वीडियो थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के लॉजिक मॉल के प्रवेश द्वार का बताया जा रहा है। वीडियो में मॉल के सुरक्षा गार्ड एक युवक पर लात घुसों की बौछार कर रहे हैं। इस दौरान कुछ लोगों ने उक्त युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन गार्डों ने उसकी पिटाई करना जारी रखा। कुछ समय बाद युवक उनके चंगुल से किसी तरह छूट कर वहां से चला गया। इस पूरी घटना को मॉल के सामने से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इस संबंध में मोरना चौकी प्रभारी का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उक्त युवक मॉल के अंदर जा रहा था। तलाशी में उसके पास माचिस की डिब्बी मिली जिसे सुरक्षा गार्डों ने अंदर ले जाने से मना कर दिया। सुरक्षा गार्डों द्वारा मना करने के बावजूद युवक मॉल के अंदर माचिस की डिब्बी ले जाने पर अड़ा रहा जिस को लेकर दोनों पक्षों के बीच वाद-विवाद और गाली गलौज हो गई। इसके बाद गार्डों ने उक्त युवक के साथ मारपीट की। उन्होंने बताया कि मॉल की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। उक्त घटना का संज्ञान लेकर थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा मारपीट करने वाले 3 गार्डों अजीत कुमार पांडे पुत्र राम जन्म पांडे, प्रियांशु पुत्र जसवंत सिंह और मनोज कुमार पुत्र मोहनलाल को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Noida News : 10 लाख के साथ चार गिरफ्तार, हवाला से जुड़े हो सकते हैं तार

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post