Thursday, 26 December 2024

Noida News : नोएडा में फिर गूंजा श्रीकांत त्यागी प्रकरण

Noida News:  सन 2022 में सर्वाधिक चर्चा का विषय रहा गालीबाज श्रीकांत त्यागी प्रकरण एक बार फिर सुर्खियों में है।…

Noida News : नोएडा में फिर गूंजा श्रीकांत त्यागी प्रकरण

Noida News:  सन 2022 में सर्वाधिक चर्चा का विषय रहा गालीबाज श्रीकांत त्यागी प्रकरण एक बार फिर सुर्खियों में है। इस प्रकरण के दौरान अनाप शनाप धाराएं लगाकर जेल भेजे गए त्यागी समाज के युवकों पर लगाए गए अभियोग को वापस लेने की मांग को लेकर त्यागी समाज सक्रिय हुआ है।

Noida News Shrikant Tyagi Case

त्यागी भूमिहार संयुक्त महासभा बैनर पर आज त्यागी समाज का एक प्रतिनिधि मंडल नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि विगत 5 और 6 अगस्त 2022 को अनु त्यागी पत्नी श्रीकांत त्यागी एवं उनके पड़ोसी के हुई बहस में एक राजनेता एवं पड़ोसी के गुंडों द्वारा अनु त्यागी के परिसर पर जाकर मारपीट की तथा श्रीमती अनु त्यागी के परिसर की विद्युत आपूर्ति एवं पानी बंद कर दी गई। 2 दिन तक पीड़िता एवं उनके छोटे-छोटे बच्चे जो बिना बिजली एवं पानी के तड़प रहे थे, उनकी स्थिति को देखते हुए श्रीमती अनु त्यागी द्वारा पारिवारिक एवं सामाजिक व्यक्तियों से खाना एवं पानी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था।

उक्त प्रकरण पर मानवीय आधार पर पारिवारिक एवं सामाजिक 10 व्यक्ति खाना एवं पानी के साथ ओमेक्स ग्राउंड सोसाइटी के परिसर पर वहां पहुंचे एवं वहाँ पर उपस्थित सुरक्षाकर्मियों के अनुमोदन के पश्चात अनु त्यागी के परिसर पर गए थे, तभी यहां पर उक्त राजनेता व उक्त पड़ोसी अपने गुंडों सहित अनु त्यागी के परिसर पहुंचे एवं 10 व्यक्तियों के साथ मारपीट करते हुए बंधक बना लिया तथा पुलिस पर दबाव बनाकर उक्त नेता एवं पड़ोसी द्वारा 10 युवकों पर फर्जी मुकदमे दर्ज करा कर जेल भिजवा दिया।

प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि उक्त अन्याय के खिलाफ भूमिहार समाज के पांच लाख लोगों द्वारा रामलीला मैदान नोएडा में 21 अगस्त 2022 को शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था, जिसमें प्रशासन द्वारा 15 दिन के अंदर उचित कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था। त्यागी भूमिहार संयुक्त महासभा द्वारा मांग की गई थी निर्दोष 10 युवकों पर लगाए गए फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएं, परंतु बड़े खेद का विषय है कि वर्तमान सरकार द्वारा आज तक कोई भी कार्यवाही कर मुकदनों को वापसी नहीं की गई है।

सीपी लक्ष्मी सिंह ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया है कि पूरे प्रकरण की पुन: जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindenburg Report: MSCI ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर Adani Group से जानकारी मांगी

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच

Related Post