Tuesday, 3 December 2024

Noida News : दीपावली पर अज्ञानता का अंधकार मिटाने का संकल्प लें : डा. अशोक चौहान

Noida News : नोएडा । दीपावली के शुभ अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।…

Noida News : दीपावली पर अज्ञानता का अंधकार मिटाने का संकल्प लें : डा. अशोक चौहान

Noida News : नोएडा । दीपावली के शुभ अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष व प्रसिद्घ शिक्षाविद डा अशोक कुमार चौहान, एमिटी विश्वविद्यालय के चांसलर डा अतुल चौहान, एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला और एमिटी ऑनलाइन के उपाध्यक्ष अभय चौहान द्वारा किया गया।

Noida News :

एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान ने कहा कि छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गये नृत्य, संगीत और गायन के बेहतरीन कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया है। दीपावली त्यौहार अन्धकार पर प्रकाश के विजय को दर्शाता है जिसे एमिटी परिवार पूरे उल्लास के साथ मिलजुलकर मनाते हैं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम सब प्रण लें कि देश से अज्ञानता का अंधकार मिटायेंगे।
एमिटी विश्वविद्यालय के चांसलर डा अतुल चौहान ने कहा कि छात्रों के क्लब द्वारा प्रस्तुत किये गये देश के राज्यों के विविध पांरपरिक परिधानो से सजा कार्यक्रम देश की एकता में अखंडता को दर्शाता है। एमिटी के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमों ने हम सभी के अंदर नये जोश व उत्साह का संचार किया है।

Noida News :

एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि एमिटी मे ंहम छात्रों को हर त्यौहार मिलजुलकर मनाने के लिए प्रेरित करते है जिससे छात्रों के मध्य आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द्र की भावना विकसित हो।
इस अवसर पर छात्रों द्वारा गणेश वंदना, राम भजन सहित विभिन्न राज्यों में मनाये जाने वाले पांरपरिक दीपावली पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में एमिटी गु्रप वाइस चांसलर डा गुरिंदर सिंह और एमिटी सांइस टेक्नोलॉजी इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डा डब्लू सेल्वामूर्ती उपस्थित थे।

Related Post