Friday, 3 January 2025

Noida News : हिंदी दिवस पर किया गया शिक्षकों को सम्मानित

      नोएडा । हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षकों को न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में…

Noida News : हिंदी दिवस पर किया गया शिक्षकों को सम्मानित

      नोएडा । हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षकों को न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार का पौधा देकर स्वागत किया गया।

      इस कार्यक्रम में डॉ देवेंद्र नागर ने कहा कि हिंदी हमारी ऐसी भाषा है कि हम इसको कहीं पर प्रयोग कर सकते हैं। हिंदी के बिना हमारा अस्तित्व निरर्थक है। इस कार्यक्रम में मास्टर ब्रहम सिंह नागर मास्टर जे पी त्यागी प्रोफेसर डॉक्टर देवेंद्र अपर्णा पांडे अध्यापिका ममता रानी सुषमा अवाना सुधा शर्मा और मनोज को शाल पहनाकर और पौधा देकर सम्मानित किया गया।

     कार्यक्रम में श्रीमती श्वेता त्यागी, पिंकी प्रधान, वंदना झा, सुषमा झा ,शर्मिष्ठा शाह ,राहुल अवाना, दिवाकर त्यागी ,रंजना तिवारी, सरस्वती और चंचल त्यागी अन्य उपस्थित रहे।

Related Post