Tuesday, 3 December 2024

Noida News: परीक्षा दे कर बाहर निकला तो ऊड़ गए होश !

Noida News: नोएडा (चेतना मंच)। दिल्ली का रहने वाला छात्र किरण कुमार मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी की परीक्षा देने नोएडा आया…

Noida News: परीक्षा दे कर बाहर निकला तो ऊड़ गए होश !

Noida News: नोएडा (चेतना मंच)। दिल्ली का रहने वाला छात्र किरण कुमार मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी की परीक्षा देने नोएडा आया था । उसे नहीं पता था कि नोएडा में एक परीक्षा देना उसे कितना महंगा पड़ेगा । 3 घंटे कि परीक्षा देकर छात्र जब कालेज से बाहर निकला तो अपनी कार का शीशा टूटा देख उसके होश उड़ गए । दरअसल थाना जौनपुर क्षेत्र के बिलासपुर में कॉलेज में पेपर देने आए छात्र की कार का शीशा तोडक़र चोरों ने नगदी डेबिट कार्ड पैन कार्ड अन्य सामान चोरी कर लिया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Noida News परीक्षा देने आए छात्र की कार से उड़ाया सामान

नगली राजापुर निजामुद्दीन ईस्ट नई दिल्ली निवासी किरण कुमार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह गत दिनों बिलासपुर स्थित पसंदी देवी कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ने परीक्षा देने आया था। उसने अपनी कार कॉलेज के बाहर खड़ी कर दी दोपहर के समय जगह परीक्षा देकर बाहर निकला तो उसे कार का पीछे वाला शीशा टूटा हुआ मिला। कार में पर्स जिसमें 5000 रूपये, 6 क्रेडिट कार्ड, 4 डेबिट कार्ड पैन कार्ड व अन्य दस्तावेज गायब थे। Noida News

Greater Noida News: बुजुर्ग महिला को विदेशी नागरिक ने स्कूटी से मारी टक्कर, महिला की मौत

Related Post