Wednesday, 25 September 2024

साधु के वेश में मंदिर में रह रहा पुजारी निकला शातिर अपराधी, महिला भक्त को किया बर्बाद Noida News Today

सार नोएडा के फेस 2 क्षेत्र के गेझा गांव में एक अनहोनी घटना घटी है। इस गांव के मंदिर में…

साधु के वेश में मंदिर में रह रहा पुजारी निकला शातिर अपराधी, महिला भक्त को किया बर्बाद Noida News Today

सार

नोएडा के फेस 2 क्षेत्र के गेझा गांव में एक अनहोनी घटना घटी है। इस गांव के मंदिर में साधु के वेश में रह रहा एक पुजारी ढोंगी बाबा निकला। इस तथाकथित साधु ने मंदिर में पूजा करने के लिए आने वाली एक महिला को अपनी हवस का शिकार बनाकर बर्बाद कर दिया। महिला ने फेस 2 थाने में साधु के विरुद्ध FIR दर्ज करा दी है।

विस्तार

Noida News Today : नोएडा के सेक्टर 93 में रहने वाली एक महिला ने फेस 2 थाने में FIR दर्ज कराई है। FIR में आरोप है कि गेझा गांव में स्थित शिव मंदिर के पुजारी महंत जगदीश्वर दास ने एक महिला से गत 7 जुलाई को मंदिर में उसके साथ शादी की। पीड़ित महिला के अनुसार, शादी के बाद पुजारी ने उसके साथ यौन संबंध बनाए। इसके बाद पुजारी ने उसे सेक्टर 93 घर भेज दिया। पीड़ित महिला का आरोप है कि गत 13 जुलाई को उसकी जगदीश्वर से फोन पर बात हुई तो उसने उसे मंदिर में बुला लिया। पुजारी के बुलावे पर जब वह मंदिर पहुंची तो उसने धमकी देते हुए कहा कि उन दोनों के बीच जो कुछ भी हुआ है वह किसी को नहीं बताए।

Noida News Today

महिला के मुताबिक उसने जब शादी का हवाला दिया तो जगदीश्वर दास ने कहा कि उसने कोई शादी नहीं की है और वह उसे अपने साथ नहीं रखेगा। इस बात का विरोध करने पर जगदीश्वर दास ने कविता नाम की महिला से पीड़िता की पिटाई कराई और उसे मंदिर से भगा दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

साधु पर पहले भी लगे हैं आरोप

आपको बता दें कि गेझा गांव के मंदिर में रह रहे जगदीश्वर दास पर पहले भी आरोप लग चुके हैं। गांव वालों के तमाम आरोपों के बावजूद वह अभी भी गांव में जमा हुआ है। गांव वालों का कहना है कि उसे फेस 2 थाने व गांव के कुछ प्रभावशाली लोगों का संरक्षण प्राप्त है। Noida News Today

मम्मी पापा के नाम दर्दभरा लेटर : बंद कमरे का खौफनाक मंजर, सेल्स एग्जीक्यूटिव ने उठाया ये कदम

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post1