Tuesday, 8 April 2025

आज की बड़ी खबर : अब अदालत में भी सुरक्षित नहीं आम नागरिक, कोर्ट रुम में बुजुर्ग को पीटा Noida News

Noida News : आप शायद यकीन नहीं करेंगे किंतु यह सच है कि अब कोर्ट कचहरी में भी आम नागरिक…

आज की बड़ी खबर : अब अदालत में भी सुरक्षित नहीं आम नागरिक, कोर्ट रुम में बुजुर्ग को पीटा Noida News

Noida News : आप शायद यकीन नहीं करेंगे किंतु यह सच है कि अब कोर्ट कचहरी में भी आम नागरिक सुरक्षित नहीं है। न्या का मंदिर कहे जाने वाली कचहरी में जज के सामने बुजुर्ग व्यक्ति को पीटने व जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आने के बाद कोर्ट कचहरी जाने वाले नागरिक डरे व सहमे हुए हैं। उन्हें डर हे कि कचहरी में भी मारपीट कर घायल ना कर दिया जाएगा।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि अदालत यानि कोर्ट सबसे सुरक्षित स्थान माना जाता है। जहां हर व्यक्ति न्याय पाने के मकसद से जाता है। नोएडा व ग्रेटर नोएडा को मिलाकर बने गौतमबुद्धनगर जिले की कहचरी (District Court) एक ऐसी घटना घटी है जिसने सभी को हैरान परेशान करके रख दिया है। जिला कचहरी में जज के सामने 69 वर्ष के एक बुजुर्ग व्यक्ति को ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के कुख्यात बिल्डर भसीन बिल्डर के मालिक के गुंडों ने ना केवल पीटा बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी है।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि नोएडा शहर में रहने वाले 69 वर्षीय राजीव निझावन ने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में आरोप है कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सक्रिय कुख्यात बिल्डर सतिंदर सिंह भसीन के गुंडों ने बुजुर्ग व्यक्ति को जज के सामने कोर्ट रुम में ही पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने इतने गंभीर मामले की एफआईआर साधारण धारा 323, 504, 506 व 109 के तहत दर्ज की है। कोर्ट के अंदर हुई यह घटना सभी जगह चर्चा का विषय बनी हुई है।

ऐसे हुई घटना

राजीवन निझावन (69 वर्ष) ने थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में विस्तार से घटना का विवरण लिखा है। उन्होंने लिखा है कि वह लोटस बुलेवर्ड एस्पेसिया सेक्टर-100 नोएडा रहने वाले हैं। वह 11 अगस्त 2023 को अपने वाद संख्या- 662/2017, बिल्डर आनंद इंफोएज प्राइवेट लिमिटेड बनाम नवीन ओखला विकास प्राधिकरण में 1/10 के प्रार्थना पत्र पर न्यायालय सिविल जज (सीनियर डिवीज़न) गौतमबुद्धनगर के न्यायालय में थे। चूँकि उनके अधिवक्ता बृजभूषण शर्मा ऑस्ट्रेलिया गए हुए हैं जिनके कहने पर वह अपने वाद / पक्षकार में स्वयं न्यायालय की कार्रवाई में उपस्थित थे। इस दौरान न्यायालय सिविल जज (सीनियर डिवीज़न) में सुनवाई के समय करीब 12:00 बजे से करीब 12:30 बजे के बीच उपस्थित था।

अचानक से बिल्डर आनंद इंफोज प्राइवेट लिमिटेड के अधिवक्ता अमित चौहान पुत्र वेद प्रकाश चौहान ने पहले तो जज के सामने जोरदार धक्का मारा। तभी अचानक से जज साहब उठकर अंदर अपने चेंबर में चले गए, तो प्रणय शर्मा पुत्र तिलक राज शर्मा निवासी मेसर्स आनंद इन्फोएज प्रा.लि., अपर ग्राउंड फ्लोर, कंचनजुंगा बिल्डिंग, बाराखम्बा रोड, कनाट प्लेस, नई दिल्ली जो कि उक्त बिल्डर के उक्त कार्यालय में लीगल हेड के रूप में कार्यरत हैं, ने अपने इस केस के अधिवक्ता अमित चौहान जो कि कोर्ट रूम में मेरे बगल में खड़े थे को निर्देश दिया कि राजीव निझावन को सबक सिखाओं और मारो।

बुजुर्ग ने तहरीर में कहा कि इसके बाद अमित चौहान अधिवक्ता ने बुजुर्ग से गाली गलोच करने के उपरांत कोर्ट रूम में ही जोरदार पांच-छ ( 5-6 ) थप्पड़ मारे उस समय कोर्ट अधिवक्ता अमित चौहान एवं प्रणय शर्मा ने मुझे फिर गाली देकर कोर्ट से बाहर निकलने पर मुझे भुगत लेने की धमकी दी। कोर्ट रूम में मुझ पर उक्त मारपीट एवं गाली गलोच की घटना का चस्मदीद गवाह विनोद कुमार शर्मा पुत्र स्व. जगदीश प्रसाद शर्मा, नि. 20 सी, ब्लाक U/3, सेक्टर 11, नएडा हैं जो कि कोर्ट रूम के दरवाजे पर बाहर खड़े थे एवं उनके साथ इस केस में आये थे।

Noida News

राजीव निझावन कोर्ट पेशगार से अगली सुनवाई की तारीख 25.08.23 लेकर विनोद कुमार शर्मा के साथ ग्राउंड फ्लोर से बाहर आ गए जहाँ पर फिर बिल्डर कंपनी के प्रणय शर्मा एवं अधिवक्ता अमित चौहान अपने एक दो अन्य साथियों के साथ ग्राउंड फ्लोर से बाहर जाने वाले रास्ते पर मिल गए। यहाँ पर फिर प्रणय शर्मा और अधिवक्ता अमित चौहान ने मुझसे गाली गालोच की एवं प्रणय शर्मा ने उक्त बिल्डर कंपनी के मुख्य प्रमोटर डायरेक्टर सतिंदर सिंह भसीन पुत्र स्व. जसवंत सिंह भसीन, निवासी 28 राजा गार्डन, नई दिल्ली की तरफ से धमकी दी कि मेरे मालिक सतिंदर सिंह भसीन बड़े माफिया ग्रुप के सदस्य हैं, तुम भसीन साहब एवं उनकी बिल्डर कम्पनीज के खिलाफ अपने कुछ अलोटटीस साथियों के साथ मिलकर 5-6 वर्ष से कई न्यायलयों में मुकदमेबाजी एवं वाद-विवाद कर रहे हो, तुम अगर जल्दी नहीं सुधरे तो तुम्हें सतिंदर सिंह भसीन स्वयं अथवा अपने गुर्गों के द्वारा तुम्हारी लाश हिंडन नदी में फिंकवा देंगे। Noida News

बड़ी खबर : पारस टियरा सोसायटी के नागरिकों में भारी आक्रोश, कैंडल मार्च निकाल कर मांगा न्याय Noida News

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post