Noida News : नोएडा के सेक्टर 46 की रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) द्वारा गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए बिजली आपूर्ति को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL)नोएडा के मुख्य अभियंता हरीश बंसल तथा सेक्टर 46 के एसडीओ उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान बिजली कटौती, ओवरलोडिंग, ट्रिपिंग और मेंटेनेंस से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हुई। अधिकारियों ने निवासियों को आश्वस्त किया कि आगामी गर्मी के मौसम में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सुधारात्मक कदम जल्द उठाए जाएंगे। इस अवसर पर सेक्टर 46 RWA के अध्यक्ष विजय कुमार राणा ने कहा की यह एक सफल और सकारात्मक बैठक रही। हमें उम्मीद है कि विभाग द्वारा दिए गए आश्वासन के अनुरूप जल्द ही ठोस कार्यवाही होगी।
ये लोग रहे मौजूद
बैठक में प्रमुख रूप से अनुप बगई, एस. सी. कालरा, संजय अवाना, रामवीर यादव एवं ओ. पी. सैनी मौजूद हे। सभी ने मिलकर क्षेत्र की समस्याओं को सामने रखा और समाधान की मांग की। Noida News :
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।