Noida News : जिले के दोनों रोडवेज डिपो की कमान अब 167 महिलाएं संभालेंगी। इसके लिए अब महिला परिचालकों की भर्ती की जाएगी। यह प्रक्रिया 17 अप्रैल को रोजगार मेला लगाकर की जाएगी। इसके लिए प्रबंधन की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। अहम है कि इससे पहले मार्च में यह प्रक्रिया की जानी थी लेकिन कुछ कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था।
महिलाओं की भर्ती के लिए तारीख तय
ऐसे में एक बार फिर इसके लिए तारीख तय कर दी गई है। अब महिलाओं की भर्ती की जाएगी। अहम है कि प्रदेश सरकार रोडवेज में महिलाओं को संविदा परिचालक बनने का मौका दे रही है। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने बताया, महिला परिचालकों को संविदा पर नियुक्त करने के लिए 17 अप्रैल को सुबह 10 बजे से नोएडा डिपो में रोजगार मेले का आयोजन होगा।
इंटर पास, 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। महिला परिचालकों को किलोमीटर आधारित पारिश्रमिक योजना के तहत भुगतान किया जाएगा। दुर्घटना बीमा भी मिलेगा।
सरकार उठाएगी ट्रेनिंग का पूरा खर्च
चयन के बाद महिलाओं को काम सीखने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी। यह ट्रेनिंग यूपी कौशल विकास मिशन के तहत होगी। अगर कोई खास ट्रेनिंग चाहिए होगी, तो परिवहन निगम उसका इंतजाम करेगा। ट्रेनिंग से संबंधित सभी खर्चे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा उठाए जाएंगे। यह कदम महिलाओं को नौकरी के लिए तैयार करेगा और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा। Noida News
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का सदस्य होना जरूरी
महिला अभ्यर्थियों के अनुबंध के लिए उनका उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का सदस्य होना जरूरी है। या फिर एनसीसी बी प्रमाण पत्र, एनएसएस और स्काउट गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। इच्छुक महिलाएं 17 अप्रैल को मेले में उपस्थित होकर परिचालक बनने की योजना में शामिल हो सकती हैं। Noida News
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, बढ़ाया गया जवानों का भत्ता
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।