Noida News : नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्धनगर जनपद की पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त और अपराधियों पर लगाम कसने के उद्देश्य से नोएडा पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में बड़ा बदलाव किया गया है। पिछले काफी समय से पुलिस लाइन में आराम फरमा रहे दरोगाओं को कोतवाल बना दिया गया और और उन्हें तत्काल अपने अपने थाना क्षेत्र में ज्वायनिंग करने के आदेश दिए गए हैं।
Noida News in hindi
आपको बता दें कि सोमवार की शाम पुलिस लाइन में कमिश्नरेट स्तर पर गठित स्थापना बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में लिए गए निर्णयों के बाद पुलिस काफी समय से पुलिस लाइन में तैनात दरागों को विभिन्न थानों का जार्च दिया गया है।
किसको कहां भेजा गया
1.निरीक्षक अरविंद कुमार- पुलिस लाइन से -थाना बिसरख
2.निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह – प्रभारी निरीक्षक थाना सूरजपुर से- प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर-63
3.निरीक्षक अमरेश कुमार -पुलिस लाइन से- थाना बादलपुर
4.निरीक्षक श्रीमती सरिता सिंह- प्रभारी निरीक्षक महिला थाना से- थाना इकोटेक-3
5.निरीक्षक मुनेंद्र सिंह- पुलिस लाइन से- प्रभारी निरीक्षक बीटा-2
6.निरीक्षक देवेन्द्र शंकर पांडेय- पुलिस लाइन से- प्रभारी निरीक्षक थाना कासना
7.निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह- पुलिस लाइन से- प्रभारी थाना रबूपुरा
8.निरीक्षक सुबोध कुमार- पुलिस लाइन से- प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर-126
9.निरीक्षक रामप्रकाश- पुलिस लाइन से- प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर-49
10.निरीक्षक श्रीमती किरण राज सिंह- पुलिस लाइन से- प्रभारी निरीक्षक महिला थाना।
11.उपनिरीक्षक सुनील कुमार – चौकी प्रभारी जेवर टोल प्लाजा से- थानाध्यक्ष थाना जारचा।
आज का समाचार 21 नवंबर 2023 : नोएडा में बदल गए भाजपा के प्रभारी, पत्नी का प्रेमी कर गया ये काम
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।