Noida News UP Police: नोएडा पुलिस कमिश्नरी की सूरजपुर में स्थित पुलिस लाइन में मंगलवार की सुबह चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया। धुआं फैलने का कारण बने यहां दागे गए आंसू गैस के दर्जनों गोले। ऐसा लग रहा था कि मानो कोई बड़ा दंगा फैल गया हो और पुलिस दंगाईयों पर नियंत्रण करने के लिए गोले दाग रही हो। लेकिन यह तो कुछ दूसरा ही माजरा निकला।
क्या था पूरा माजरा?
सूरजपुर पुलिस लाइन में दागे गए आंसू गैस के गोले, चारों तरफ फैला धुआं, देखें वीडियो pic.twitter.com/IjPK58lvuo
— Chetna Manch (@ManchChetna) June 27, 2023
हुआ यह कि नोएडा कमिश्नरी पुलिस सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण केई लिए मॉक ड्रिल कर रही थी। इस मॉक ड्रिल के दौरान आंसू गैस के दर्जनों गोले दागे गए। इन गोलों से निकली गैस से आस-पास के पूरे क्षेत्र में धुआं ही धुआं फैल गया। इस मॉक ड्रिल के दौरान और भी कई पुलिस प्रशिक्षण किये गए।
Noida News UP Police 200 पुलिसकर्मियों की भारी फौज थी शामिल।
नोएडा पुलिस कमिश्नरी के मीडिया सेल ने चेतना मंच को बताया कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से भीड़ नियंत्रण/दंगा नियंत्रण की मॉक ड्रिल समय-समय पर कराया जाता है। इसी क्रम में आज पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में और डीसीपी मुख्यालय विशाल पांडे के नेतृत्व में पुलिस लाईन में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने व किसी भी प्रकार की असामान्य परिस्थितियों का सामना करने के उद्देश्य से सभी थानों से आये पुलिसकर्मी अथवा पुलिस लाइन के रिजर्व पुलिस बल द्वारा मॉक ड्रिल व दंगा निरोधक उपकरणों से दंगाइयों को रोकने, आमजन को दंगे के दौरान रेस्क्यू करने, टीयर स्मोक गैस का उपयोग कर भीड को नियंत्रण करने, पानी की बौछार करने व दंगे के दौरान घायल पुलिसकर्मी या आम जनता के लोगों तक मदद पहुंचाने एवं उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाकर प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने आदि का भी अभ्यास किया गया।
Noida News : नोएडा के धोखेबाज बिल्डर का कारनामा, आप भी रहें बचकर
#police #khaaki #lawenforcement #cops #policeofficer #mockdrill #teargas #dcpheadquarter #vishalpandey #policecommissioner #lakshmisingh #india #policeman #news #media #breakingnews #trending #viral #bhfyp #newsupdate #info #currentaffairs #newspaper #chetnamanch #policerehearsal #noidanews #upnews #पुलिस #नोएडापुलिस #पुलिसप्रशिक्षण