Thursday, 26 December 2024

Noida News : दो बार बोर्ड परीक्षाओं के फैसले का नोएडा व ग्रेटर नोएडा में व्यापक स्वागत

Noida News : नोएडा/ग्रेटर नोएडा। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के छात्रों, अभिभावकों तथा आम लोगों ने केन्द्र सरकार द्वारा 10वीं…

Noida News : दो बार बोर्ड परीक्षाओं के फैसले का नोएडा व ग्रेटर नोएडा में व्यापक स्वागत

Noida News : नोएडा/ग्रेटर नोएडा। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के छात्रों, अभिभावकों तथा आम लोगों ने केन्द्र सरकार द्वारा 10वीं एवं 12वीं की दो बार बोर्ड परीक्षाएं (Board Exams) कराए जाने के फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि इससे जहां शिक्षा की गुणवत्ता तथा पारदर्शिता में व्यापक सुधार होगा वहीं छात्रों पर पढ़ाई का अनावश्यक बोझ भी अपेक्षाकृत घटेगा।
आपको बता दें कि केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) ने घोषणा की है कि अगले शैक्षणिक सत्र 2024 से समूचे देश में 10वीं तथा 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं (Board Exams) वर्ष में दो बार होंगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी घोषणा की है कि दोनों ही कक्षाओं में छात्रों को दो भाषाएं पढऩा अनिवार्य होगा। जिसमें एक भारतीय भाषा होगी। इन परीक्षाओं में छात्रों के पास सर्वश्रेष्ठ अंक बरकरार रखने का विकल्प भी मिलेगा।
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री प्रधान ने कहा कि नयी शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत नया पाठयक्रम का ढांचा तैयार है तथा इसी आधार पर नये शैक्षणिक वर्ष की पाठय पुस्तकें भी तैयार की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि कक्षा 11वीं तथा 12वीं में विषयों का चयन कला, विज्ञान तथा वाणिज्य स्ट्रीम तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि विद्यार्थियों को अपनी पसंद का विषय चुनने की भी स्वतंत्रता रहेगी।

अपनी पसंद के विषय चुनेंगे विद्यार्थी

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अब 11वीं और 12वीं में विद्यार्थियों को पसंद के विषय चुनने की आजादी होगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) ने स्कूली शिक्षा का नया राष्ट्रीय पाठ्यचर्या ढांचा (एनसीएफ) भी जारी किया। नया पाठ्यचर्या ढांचा तैयार है और इसके आधार पर 2024 के शैक्षणिक सत्र के लिए। पाठ्य पुस्तकें तैयार की जाएंगी। कक्षा 11वीं और 12वीं में विषयों का चयन कला, विज्ञान, वाणिज्य स्टीम तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि विद्यार्थियों को अपनी पसंद का विषय चुनने की आजादी मिलेगी।

Noida News : बिल्डरों पर जारी रहेगी सरकारी सख्ती, एस्क्रो अकाउंट ना खोलने पर कटेगी आरसी

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने Union Education Minister Dharmendra Pradhan) कहा कि नई शिक्षा नीति (एनइपी) के अनुसार नया पाठ्यचर्या ढांचा तैयार है और इसके आधार पर 2024 के शैक्षणिक सत्र के लिए पाठ्य पुस्तकें तैयार की जाएंगी। इसमें कहा गया कला एवं विज्ञान, पाठ्यक्रम संबंधी गतिविधियों तथा व्यवसायिक एवं अकादमिक विषयों के बीच कोई सख्त विभाजन रेखा नहीं होनी चाहिए। स्कूली स्तर पर दस्तावेज के अनुसार कक्षा 11वीं और विषय का चयन कला, विज्ञान, वाणिज्य एक सीमित नहीं रहेगा बल्कि विद्यार्थियों को अपनी पसंद का विषय चुनने की आजादी मिलेगी। इसमें कहा गया है कि नए पाठ्यचर्या ढांचे के तहत बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार होंगी और विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ अंक बरकरार रखने की इजाजत होगी। दस्तावेज के मुताबिक वर्तमान में जिस तरह से बोर्ड परीक्षाएं (Board Exams) ली जाती हैं, उससे किसी एक दिन अपेक्षित प्रदर्शन नहीं करने से बोर्ड परीक्षा के परिणाम-पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। चूंकि ये परीक्षाएं साल में एक बार ली जाती हैं तो किसी एक दिन खराब प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी के पास कोई विकल्प नहीं बचता है। विद्यार्थियों पर बोर्ड परीक्षा के बोझ को कई कदमों के जरिए कम किया जा सकता है। इसमें पाठ्य सामग्री के बोझ को कम करना और आसान बनाना, तथ्यों पर जोर देने की बजाए क्षमताओं पर ध्यान देना शामिल है।
दस्तावेज के अनुसार इसमें बोर्ड परीक्षा वर्ष में कम से कम दो बार पेश करना शामिल है ताकि विद्यार्थियों को दूसरी बार परीक्षा देने और अपना प्रदर्शन बेहतर बनाने का विकल्प मिल सके। पाठ्यचर्या ढांचे के अनुसार विद्यार्थी उस बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हो सकता है जिसके लिए वह तैयार महसूस कर रहा हो। स्तूरीरंगन की अध्यक्षता वाली समिति के अनुसार, हाल के दशकों में भारत में यह दुर्भाग्यपूर्ण चलन पाया गया है। कि 11वीं और 12वीं कक्षा को केवल उच्च शिक्षा में दाखिला हासिल करने के माध्यम के रूप में देखा जाता है। माध्यमिक स्कूली स्तर पर, खास तौर पर 11वीं और 12वीं कक्षा को उच्च शिक्षा में विभिन्न पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों के चयन के तंत्र के रूप में नहीं समझा जाना चाहिए। पाठ्यचर्या के अनुसार, व्यवसायिक शिक्षा, कला शिक्षा और शारीरिक शिक्षा एवं सेहत राष्ट्रीय पाठ्यचर्या ढांचे का अभिन्न हिस्सा है। हालांकि इन मामलों में अधिकांश मूल्यांकन प्रदर्शन आधारित होना चाहिए और लिखित परीक्षा आधारित नहीं । Noida News

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

चंद्रयान-3 की सफलता पर पाकिस्तानी सीमा हैदर ने परिवार के साथ फोड़े पटाखे, हिंदुस्तान जिंदाबाद के लगाए नारे, देखें वीडियो

Related Post