सार
Noida Remembers Mukesh इस सदी के प्रसिद्ध गीतकार मुकेश को नोएडा वासियों ने अपने अनोखे अन्दाज़ में याद किया। उनको याद करने के लिए एक खाश कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में सुर भी थे और ताल भी थी । आप भी जानिए कहाँ कब और कैसे हुआ यह खाश कार्यक्रम
UP Plantation News: यूपी के सीएम योगी ने रचा एक और इतिहास, बनाया ये खास रिकॉर्ड
विस्तार
Noida Remembers Mukesh
शनिवार को फेडरेशन आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 ने हार्ट एंड बीट्स के सहयोग से प्रसिद्ध गायक मुकेश के सौंवे जन्मदिन के अवसर पर उनकी याद में सामुदायिक केंद्र सेक्टर-34 में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के के जैन ने बताया कि कार्यक्रम में मुकेश के राज,जादू और संगीत का एक मिलाजुला मनोरम कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, यह आयोजन उन्हें श्रद्धांजलि थी ।आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि शनिवार को आयोजित गीत-संगीत कार्यक्रम के माध्यम से स्वर्गीय मुकेश के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई
Noida Remembers Mukesh
कार्यक्रम के दौरान फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा,आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के के जैन महासचिव धर्मेंद्र शर्मा, देवेंद्र कुमार, दिलीप मिश्रा,सुमन भारद्वाज,स्मिता त्रिपाठी, जे के याचु राजेश कुमार राय एम सी भारद्वाज बंटी चौधरी सविता सक्सेना आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।