Noida Stadium : (चेतना मंच)। नोएडा स्टेडियम के निर्माण में हुए घोटाले के बाद धूमिल हुई छवि को अब नोएडा प्राधिकरण सुधारने में जुट गया है। इसी कवायद के तहत अब सेक्टर-21ए स्थित नोएडा क्रिकेट स्टेडियम की खामियों को दूर करके इसे अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए तैयार किया जा रहा है। ताकि आईपीएल जैसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के क्रिकेट मैच यहां पर अब कराये जा सकें।
Noida Stadium
नोएडा प्राधिकरण के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि शीघ्र ही क्रिकेट स्टेडियम में फ्लड लाइट व इलेक्ट्रॉनिक स्कोर बोर्ड लगाए जाएंगे। बीसीसीआई तथा आईसीसी मानकों के अनुरूप स्टेडियम को बनाया जाएगा। दर्शकों के लिए 30000 कुर्सियों तथा वीआईपी के लिए 15 बॉक्स बनाए जाएंगे। वहीं पिच के अलावा अन्य खामियों को भी अंतरराष्ट्रीय मानकों के स्तर पर तैयार किया जा रहा है।
प्राधिकरण के सूत्रों के मुताबिक दिसंबर माह के अंत तक अथवा जनवरी के प्रथम सप्ताह में सभी कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। सूत्रों का कहना कि यह सभी तैयारियां अगले वर्ष स्टेडियम में आईपीएल मैच शुरू करने के लिए की जा रही है ताकि इस स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप बनाए जा सके। नोएडा क्रिकेट स्टेडियम समाजवादी पार्टी के शासनकाल में ही तैयार हो गया था। लेकिन जल्दीबाजी में फ्लड लाइट इलेक्ट्रॉनिक स्कोर बोर्ड समेत अन्य खामियां रह गई थी। जिसकी वजह से आईपीएल जैसे मैच नहीं हो पा रहे थे। प्राधिकरण ने इन सभी खामियों को दूर करने का अभियान शुरू कर दिया गया है
आपको बता दें कि वर्ष 2010 2011 में नोएडा क्रिकेट स्टेडियम के लिए 60 करोड रुपए का टेंडर जारी किया गया था। इसका निर्माण पूरा करने के लिए 300 करोड़ रुपए व्यय किए गए थे। लेकिन इसमें घोटाले की शिकायत के बाद वर्ष 2015 में तात्कालिक मुख्य अभियंता यादव सिंह पर लगे भूमिगत केबल घोटाले के आरोप के साथ-साथ स्टेडियम घोटाले की भी एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद से स्टेडियम का अधूरा कार्य शुरू नहीं हो सका था। लेकिन अब नए सीईओ डॉक्टर लोकेश एम ने नोएडा स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाने का प्रयास शुरू कर दिया है।
बड़ी खबर : नोएडा प्राधिकरण के नए भवन के हर कोने की जांच करेंगे विशेषज्ञ
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।