Thursday, 26 December 2024

Noida Traffic Advisory : आज नोएडा की इन सड़कों पर पूरी तरह बंद रहेगा ट्रैफिक, जानें क्यों ?

Noida Traffic Advisory : दशहरा पर्व पर यदि आप घुमने का प्लान बना रहे हैं और घर से बाहर निकल…

Noida Traffic Advisory : आज नोएडा की इन सड़कों पर पूरी तरह बंद रहेगा ट्रैफिक, जानें क्यों ?

Noida Traffic Advisory : दशहरा पर्व पर यदि आप घुमने का प्लान बना रहे हैं और घर से बाहर निकल रहे हैं तो जरा इस खबर को ध्यान से पढ़ लीजिए। कहीं ऐसा न हो कि आपको जाम में फंसना पड़े या अपने घर वापस लौटना पड़ जाए। दरअसल, दुर्गा नवमी और दशहरा पर्व को लेकर नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के ट्रैफिक प्लान में बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव के कारण नोएडा शहर की कई सड़कों पर रूट डायवर्ट रहेगा।

Noida Traffic Advisory

नोएडा ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 24 अक्टूबर 2023 की दोपहर 2 बजे से दशहरा पर्व पूर्ण होने तक नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21ए नोएडा एवं सेक्टर-62 नोएडा में आयोजन के समय यातायात को सुव्यवस्थित बनाये रखने के लिए कई मार्गों पर यातायात डायर्वजन एवं वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है।

इन सड़कों पर प्रतिबंधित रहेगा ट्रैफिक

(1) सेक्टर 12/22/56 से स्टेडियम की ओर स्टेडियम चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

(2) सेक्टर 10/21 यू-टर्न से स्टेडियम की ओर सेक्टर 12/22/56 तिराहा तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

(3) सेक्टर 8/10/11/12 चौक से स्टेडियम चौक होकर मोदी मॉल चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

(4) सेक्टर 31/25 चौक से सेक्टर-21/25 मोदी मॉल चौक होकर स्टेडियम चौक, सेक्टर 8/10/11/12 चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

(5) मैट्रों अस्पताल चौक से सेक्टर 12/22 चौक होकर एडॉब/रिलाइन्स चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

(6) कोस्ट गार्ड तिराहा सेक्टर-24 से एनटीपीसी अण्डरपास के ऊपर यू-टर्न लेकर सेक्टर-12/22 चौक तक तथा सेक्टर-32 की ओर से एनटीपीसी अण्डरपास के आरम्भ से सेक्टर 12/22 चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

(7) सेक्टर 20/21/25/26 जलवायु विहार चौक से सेक्टर 21/25 मोदी मॉल चौक से एडॉब चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

(8) सेक्टर 22/23/24 थाना सेक्टर-24 तिराहा से एडॉब/रिलाइन्स चौक, सेक्टर 21/25 मोदी मॉल चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

यातायात का डायर्वजन

(1) रजनीगंधा चौक की ओर सेक्टर 12/22/56 तिराहा की ओर होकर जाने वाला यातायात सेक्टर 10/21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौक से निठारी होकर सेक्टर 31/25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

(2) सेक्टर 12/22/56 तिराहा से स्टेडियम चौक की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-57 चौराहा, गिझौड चौक से सेक्टर-31/25 चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

(3) सेक्टर 12/22/56 तिराहा से रजनीगंधा चौक की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 12/22/56 तिराहा से मैट्रों अस्पताल चौक, सेक्टर 8/10/11/12 चौक से हरौला/झुण्डपुरा चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

(4) डीएम चौक व जलवायु विहार चौक से मोदी मॉल चौक, एडॉब/रिलाइन्स चौक की ओर जाने वाला यातायात जलवायु विहार चौक से निठारी, सेक्टर 31/25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

(5) सेक्टर-54 चौकी तिराहा से एडॉब/रिलाइन्स चौक होकर जलवायु विहार चौक की ओर जाने वाला यातायात गिझौड चौक से सेक्टर 31/25 चौक, निठारी होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

नोएडा स्टेडियम पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

दशहरा पर्व पर आने वाले वाहनों की पार्किंग मोदी मॉल एवं एडॉब/रिलायस के मध्य खाली स्थान पर आवश्यकतानुसार की जायेगी।

सेक्टर-62 पर रामलीला के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था

(1) आवश्यकता पड़ने पर सेक्टर-62 चौकी की ओर से वैल्यू बाजार, फोर्टिस की ओर जाने वाले वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा। यह वाहन सेक्टर-59 तिराहा (पूर्व में मामूरा चौक) होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

(2) आवश्यकता पड़ने पर वैल्यू बाजार सेक्टर-62 तिराहा से सेक्टर-62 चौकी की ओर आने वाले वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा। यह वाहन सेक्टर-59 तिराहा (पूर्व में मामूरा चौक) होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

(3) आवश्यकता पड़ने पर सीडेक सी-32 कम्पनी की ओर से पीएमओ की ओर आने वाले वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा। यह वाहन सेक्टर-62 पुलिस चौकी चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

(4) आवश्यकता पड़ने पर पीएमओ की ओर से सीडेक सी-32 कम्पनी की ओर आने वाले वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा। यह वाहन सेक्टर-62 पुलिस चौकी चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है। वाहनों के मार्ग पर खडे होने की स्थिति में यातायात पुलिस के पास उपलब्ध 04 क्रेनों को स्टेडियम/सेक्टर-62 के आस-पास यातायात व्यवस्थापन/संचालन के लिए भिन्न-भिन्न मार्गाें पर व्यवस्थापित किया जायेगा, जो आवश्यकतानुसार कार्य करेगी।

गोलगप्पे बनाते हुए फटा था गैस सिलेंडर, 2 की मौत, 5 अस्पताल में भर्ती

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post