नोएडा न्यूज लाइव। बिजली चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एनपीसीएल की टीम की ओर से की गई छापेमारी में भारी मात्रा में बिजली चोरी पकड़ी गई। पुलिस बल की मौजूदगी में हुई इस कार्रवाई में जहां जली चोरी में शामिल लोगों पर 66 लाख का जुर्माना लगाया गया, वहीं 32 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई।
नोएडा न्यूज लाइव
बिजली चोरी के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत गांव घोड़ी बछेड़ा में विनोद नामक शख्स को चोरी की बिजली से वेल्डिंग की दुकान चलाते पकड़े गया। विनोद बिना बिजली कनेक्शन लिए 11 किलोवाट का लोड जोड़कर चोरी की बिजली से दुकान का संचालन कर रह था। गांव घोड़ी बछेड़ा में ही मोनू 6 किलोवाट, राजवती 5 किलोवाट और चमन सिंह 6 किलोवाट लोड जोड़कर बिजली की चोरी करते पकड़े गए। मोनू, राजवती और चमन बिजली कनेक्शन होते हुए भी बिजली की चोरी कर रहे थे।
गांव रिठौरा में की गई छापेमारी में भी एक शख्स बाबू को 7 किलोवाट की बिजली चोरी करते पकड़ा गया। बाबू के अलावा इसी गांव में मोहित के घर भी साढ़े 5 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। इसी गांव में एक महिला होशियारी को बिजली कनेक्शन होते हुए भी भारी मात्रा में बिजली चोरी करते पकड़ा गया। शुक्रवार को हई इस कार्रवाई में कुल 148 किलोवाट लोड की बिजली चोरी पकड़ी गई।
बिजली चोरी में शामिल सभी लोगों के खिलाफ एनपीसीएल ने एंटी पावर थेफ्ट पुलिस स्टेशन, गौतमबुद्ध नगर में एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। एनपीसीएल क्षेत्र की जनता से अपील करती है कि वो वैध मीटर कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें और बिजली चोरी से दूर रहें। एनपीसीएल आनेवाले दिनों में बिजली चोरों के खिलाफ और तेजी से अभियान चलानेवाला है।
CEO ने समाधान दिवस में मौक़े पर ही दिए समस्याओं के निराकरण के निर्देश
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।