Thursday, 2 January 2025

राहुल पंवार बने गौतमबुद्धनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी

राहुल पंवार को गौतमबुद्धनगर का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) बनाया गया है

राहुल पंवार बने गौतमबुद्धनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। शासन ने आज शिक्षा विभाग के पांच अधिकारियों का विभिन्न स्थानों पर स्थानांतरण किया है। इसी के तहत राहुल पंवार को गौतमबुद्धनगर का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) बनाया गया है। श्री पंवार इसी जनपद में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं।

दो सगे भाईयों समेत चार मोबाइल चोरों को पुलिस ने दिखाया सही ठिकाना

Noida News In Hindi 

राहुल पंवार को गौतमबुद्धनगर का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) बनाया गया 

इसी कड़ी में हरदोई में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनात राम प्रवेश को लखनऊ का बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रयागराज में राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सुश्री उपासना रानी वर्मा को कन्नौज का बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा बाराबंकी में जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद तैनात हरिकेश यादव का ललितपुर का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। वहीं ललितपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में वरिष्ठ प्रवक्ता के तौर पर तैनात किया गया है। सभी अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिये हैं।

गौतम सिंघानिया के नवाज़ मोदी से अलग होने के बाद गिरा रेमंड ग्रुप का मार्केट कैप,निवेशकों से कहनी पड़ी ये बात

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post