Rambhadracharya Ram Katha | भूपेंद्र भटनागर | 28 जुलाई 2023 | नोएडा न्यूज़
Rambhadracharya Ram Katha
Noida News : नोएडा स्टेडियम, सेक्टर 21 गौतम बुद्ध नगर, उ. प्र. में परमपूज्य तुलसीपीठाधीश्वर जगदगुरू श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के श्री मुख से प्रवाहित हो रही है श्री राम कथा । कथा के प्रथम दिन पर गुरुदेव के पावन दर्शन से श्रद्धापूर्वक श्रवण करते नज़र आए राम भक्त । यह पावन राम कथा 27 जुलाई से 4 अगस्त तक चलेगी । कथा हर दिन दोपहर 3 बजे से शुरू होकर शाम 7 बजे तक चलेगी। इस रामकथा (Ramkatha) का आयोजन श्री हनुमान सेवा न्यास तथा श्रीरामराज फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से कराया जा रहा है।
Rambhadracharya Ram Katha | Noida Hindi News : कमेटी के सदस्य अमित भाति ने बताया कि श्री राम कथा के लिए 20 हज़ार से ज्यादा श्र्द्दालु आएंगे । कथा का पंडाल 500 मीटर लम्बा और 100 मीटर चौढ़ा है । शद्धालुओ की सुविधा देखते हुए कमेटी ने उनके रहने और खाने कि व्यवस्था भी की है ।
नोएडा हिन्दी न्यूज़ : लेकिन नोएडा के मौसम को देखते हुए थोड़ी असुविधा का एहसास जरूर हो रहा है । सावन की बारिशों ने भक्तो के सामने थोड़ी अडचने जरूर पैदा की है । 30 डिग्री टैंपरेचर के साथ नोएडा मे 91% नमी रहेगी और लगातार बारिश होने का अंदेशा मौसम विभाग ने जताया है । तो चेतना मंच का भक्तो से अनुरोध है की पूरी तैयारी के साथ जाए ताकि आने जाने और राम कथा के दौरान कोई परेशानी न झेलनी पढे । फिर भी अगर किसी कारणवश कथा मे ना जापाए तोह यूट्यूब पर भी कथा का लाइव प्रसारण घर बैठ कर देख कर अपनी उपस्तिथि दर्ज़ करा सकते है ।
क्या है स्वामी जी की महानता ?
Rambhadracharya Ram Katha | ग्रेटर नोएडा न्यूज़ : पद्मविभूषण जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी श्री रामानंदी संप्रदाय के जगद्गुरु हैं । स्वामी रामभद्राचार्य प्रख्यात आध्यात्मिक मार्गदर्शक और जगतगुरु रामानंदाचार्य हैं । स्वामी जी प्राचीन शास्त्रों और दर्शन के प्रकांड विद्वान हैं । उन्होंने कई दशकों के अपने समर्पित अध्ययन से और लगातार अभ्यास के जरिये सनातन संस्कृति और भगवान राम की समृद्ध धरोहर में गहरी अंतरदृष्टि प्राप्त की है।
Greater Noida Hindi News : जो सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात है वो यह है कि सिर्फ दो मास की आयु में वह नेत्रहीन हो गए थे। उन्होने अपने सारे अध्ययन और रचनाए बिना ब्रेल लिपि के प्रयोग से की है । फिर भी वह बहुभाषाविद हैं और 22 भाषाएं प्रवाहमय बोल लेते हैं।
रामभद्राचार्य राम कथा | हिन्दी न्यूज़, नोएडा : यही नहीं, प्रमुख गवाह के तौर पर श्रीरामजन्म भूमि विवाद में माननिए सर्वोच्च अदालत ने भी स्वामी रामभद्राचार्य की गवाही को एहम मानते हुए श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के पक्ष मे फैसला सुनाया था।
अगली खबर
Swami Rambhadracharya : भाजपा कार्यकाल में कई अभूतपूर्व कार्य हुए हैं: श्री रामभद्राचार्य
ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।
Connect with us on: