Noida: नोएडा । सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक एमरोल्ड सोसाइटी के ट्विन टावर(Twin Towers of Supertech Emerald Society) के ध्वस्तीकरण को लेकर आज नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय पर बैठक हुई। खबर लिखे जाने तक यह बैठक चल रही थी। बैठक में दोनों टावरों को ध्वस्त करने वाली कंपनी एडिफिस के शीर्ष अधिकारियों ने नोएडा प्राधिकरण की सीईओ व अन्य शीर्ष अफसरों को ध्वस्तीकरण को लेकर कार्य योजना प्रस्तुत की। इस दौरान एडिफिस कंपनी ने अभी तक इस मामले में किए गए कार्यों का ब्यौरा भी प्राधिकरण के समक्ष रखा।
बैठक के दौरान एडिफिस कंपनी के अधिकारियों ने प्राधिकरण अफसरों को ब्लास्ट के दौरान विस्फोटक सामग्री की मात्रा, कंपन पर नियंत्रण, जर्जर पिलर्स की सुरक्षा, बीमा तथा स्ट्रक्चरल ऑडिट, गेल की पाइप लाइन व आसपास की इमारतों में खतरे को लेकर भी व्यापक चर्चा की।
मालूम हो कि एडिफिस कंपनी ने 10 अप्रैल को ब्लास्ट ट्रायल किया था। उसे 22 मई को टावर ध्वस्त करने थे। ब्लास्ट ट्रायल में बताया गया कि दोनों ही इमारत काफी मजबूत है। ऐसे में इनको ध्वस्त करने के लिए करीब 3400 किलो विस्फोटक लगेगा। सुरक्षा को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने भी ध्वस्तीकरण के लिए 28 अगस्त का समय दिया। और कंपनी ने नए सिरे से ध्वस्तीकरण की योजना
की। एमराल्ड कोर्ट सोसायटी की अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन (एओए) ने इस बात को लेकर आश्वस्त होना चाहती है कि दोनों टावर को ध्वस्त करने में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटक से उसकी सोसायटी कितनी महफूज है। ऐसे में खुद ही सोसायटी में बने अन्य 15 टावरों का निजी एजेंसी से स्ट्रक्चरल आडिट शुरू करवा दिया है। 15 टावर के नीचे करीब 550 पिलर में से 75 से अधिक पिलर बुरी तरह से जंग खा चुके है, क्योंकि इन पिलर के पास ज्वाइंट से पानी रिस कर बेसमेंट में भर रहा है। ऐसे में 28 अगस्त को होने वाले ध्वस्तीकरण से पहले सोसायटी पूरी तरह से अश्वस्त होना चाहती है कि उनके बने हुए टावर धमाके से पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे या नहीं।