Tuesday, 7 January 2025

Noida news : ट्विन टॉवर ध्वस्तीकरण: प्राधिकरण व एडिफिस ने की बैठक, संशोधित कार्ययोजना का दिया प्रजेटेंशन

Noida : नोएडा। सेक्टर-93 स्थित सुपरटेक (Supertech) के ट्विन टॉवर (Twin tower) को ध्वस्त करने की तैयारी के बाबत मंगलवार…

Noida news : ट्विन टॉवर ध्वस्तीकरण: प्राधिकरण व एडिफिस ने की बैठक, संशोधित कार्ययोजना का दिया प्रजेटेंशन

Noida : नोएडा। सेक्टर-93 स्थित सुपरटेक (Supertech) के ट्विन टॉवर (Twin tower) को ध्वस्त करने की तैयारी के बाबत मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) में बैठक हुई। इसमें ट्विन टॉवर को ध्वस्त करने के संशोधित कार्ययोजना का प्रजेंटेशन दिया गया।

प्राधिकरण के सूत्रों ने बताया कि इस दौरान ध्वस्त करने वाली एजेंसी एडिफिस एजेंसी के अधिकारी ने नोएडा प्राधिकरण की सीईओ को ध्वस्तीकरण की संशोधित कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण भी सौंपा। मालूम हो कि 29 जुलाई को ध्वस्तीकरण को लेकर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट जमा करनी है। एडिफिस कंपनी की ओर से जानकारी दी गयी है कि सियान तथा एपेक्स टॉवर को ध्वस्त करने के लिए पिलर्स में 10 हजार छेद किए जाएंगे, जिसमें 3 अगस्त से विस्फोटक भरा जाएगा। 21 अगस्त को दोनों टॉवर को ध्वस्त किया जाएगा। इस दौरान लोड कम करने के लिए अतिरिक्त वजन मसलन सीढ़ियां तथा दोनों टॉवरों के जोड़ आदि को समाप्त करने की कवायद चल रही है।

ध्वस्तीकरण के दौरान मौके पर 5 लोग मौजूद रहेंगे। उनमें एडिफिस एजेंसी का एक अधिकारी, ब्लास्ट करने वाली एजेंसी जेट डिमोलीशन के दो लोग तथा एक पुलिस का प्रशासन का सक्षम अधिकारी मौजूद रहेगा। ब्लॉस्ट के 15 मिनट पूर्व तथा बाद में 15 मिनट तक एक्सप्रेसवे पर वाहनों का आवागमन रोक दिया जाएगा।

Related Post