Greater Noida News : प्राधिकरण पर प्रदर्शन कर रहे पीड़ित किसानों को मिला सुनील फौजी का समर्थन, गांवों में पंचायत कर बनाई जा रही कमेटियां

IMG 20230521 WA0021
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 May 2023 02:01 PM
bookmark
By:- अमन भाटी  Greater Noida News -ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर पीड़ित किसानों द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। किसानों ने भी जब तक समस्याओं का निवारण नहीं हो जाता तब तक धरना जारी रखने का निश्चय पूर्ण रूप से कर रखा है, जिसके चलते आज प्रदर्शन को 27 वां दिन रहा। आज धरना स्थल पर जय जवान-जय किसान संगठन के नेता सुनील फौजी ने आकर अपना समर्थन दिया और ऐलान किया कि तन मन धन से आंदोलन में साथ रहेंगे।

इन गांवों में किसानों द्वारा की गई पंचायत

किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने बताया कि आज थापखेड़ा, घोड़ी और खैरपुर में महापंचायत की गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही। कमेटियों का निर्माण कर ट्रैक्टर रैली, भूमिहीनों के धरना प्रदर्शन एवं 6 जून के डेरा डालो घेरा डालो कार्यक्रम के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंचने का आश्वासन दिया। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि 27 दिन में माननीय मुख्यमंत्री चेयरमैन तक बात पहुंचा दी गई है। चेयरमैन स्तर पर बातचीत भी हो गई है। मुद्दों से अवगत करा दिया गया है। सभी अधिकारी किसानों के मुद्दों पर सैद्धांतिक सहमति देने को तैयार हैं परंतु अभी तक भी कोई हल नहीं हुआ है, इसलिए किसान सभा एवं सभी किसान संगठन विपक्षी पार्टियां पूरा मन बना कर 6 जून के डेरा डालो घेरा डालो प्रोग्राम की तैयारी में जुटे है।

Greater Noida News:

प्राधिकरण को चेतावनी देते हुए किया ऐलान

किसान सभा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने कहा कि अबकी बार किसान पूरी तरह आर-पार के मूड में हैं और चेतावनी देते हुए कहा कि प्राधिकरण किसानों के 10% आबादी प्लाट, सर्कल रेट का 4 गुना मुआवजा, आबादियों की लीज बैक, भूमिहीनों का प्लाट, 120 वर्ग मीटर का न्यूनतम प्लाट साइज, साढे 17 परसेंट का प्लाट कोटा रोजगार की नीति पर तुरंत फैसला करें अन्यथा  प्राधिकरण को किसान पूरी तरह घेर कर ठप करने का कार्य करेंगे।

इस दौरान मुख्य रूप से यह लोग रहे उपस्थित

आज सैकड़ों की संख्या में धरना स्थल पर महिला पुरुष जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन करते रहे। खेड़ी गांव कमेटी मुकेश,  भीम सिंह प्रधान, सुशील सुनपुरा, पप्पू प्रधान मायेचा, निशांत रावल घोड़ी, संदीप भाटी थापखेड़ा, प्रकाश प्रधान सिरसा, महिलाओं में रीना, आशा, तिलक, शरबती, सावित्री, उर्मिला, सुशीला, राखी, सुनीता, सोमवती एवं अन्य सैकड़ों महिला-पुरुष किसान उपस्थित रहे।

यूपी को मिला एक सक्षक सीएम…नागालैंड के मंत्री तेमजेन ने योगी के पढ़े कसीदे, पीएम को बताया राजनीतिक गुरू

अगली खबर पढ़ें

Noida News : ओला उबर कैब से जरा संभल के, कहीं आप न बन जाएं लुटेरों का शिकार

29 13
Be careful with Ola Uber cab, lest you become a victim of robbers
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 11:06 PM
bookmark
नोएडा। अगर आप ओला उबर जैसी कैब की सवारी करने की सोच रहे हैं तो जरा संभल जाइये। ये खबर आपके लिए बड़े काम की है। शहर में सक्रिय एक ऐसे गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है, जो मदद के नाम पर पहले गाड़ी में लिफ्ट देते थे। फिर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम देते थे। थाना सेक्टर-39 की पुलिस ने ​इस गिरोह का पर्दाफाश कर उसके चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

Noida News

लोकल इंटेलिजेंस की सूचना पर किया खुलासा घटना के बाबत हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीसीपी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में कुछ बदमाश सवारियों को गाड़ी में बैठाकर लूट की घटना को अजांम दे रहे हैं। पुलिस ने लोकल इटेलिजेन्स के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये रविवार को गिरोह के चार बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों में राजेश कश्यप उर्फ भेड़ा पुत्र विषना कश्यप, यशपाल कश्यप पुत्र रणपाल कश्यप, विजय कश्यप पुत्र जवाहर सिंह और अवनीश कुमार पुत्र दीनानाथ शामिल हैं। उन्हें सेक्टर 44 रोड से गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 02 तमंचे 315 बोर, 04 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 चाकू, 52,050 रुपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई है।

Greater Noida News : 13 साल छोटे युवक के साथ लिव इन में रह रही थी महिला, शादी के लिए हुई हत्या

कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि हमने नोएडा के अलग अलग स्थानों से सवारियों को गाड़ी में लिफ्ट दिया और बंधक बनाकर उनसे लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। 07 मई और 16 मई को भी सेक्टर 37 से गाड़ी में सवारियों को लिफ्ट देकर नगदी एवं मोबाइल लेकर पेटीएम/एटीएम के द्वारा भी रुपये ट्रांजेक्शन किये थे।

Noida News

भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मुसाफिरों को बनाते थे निशाना बदमाशों ने बताया कि सेक्टर-37 चौराहा, नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे, एडवांट व परी चौक के आसपास, गाजियाबाद तथा एनसीआर क्षेत्र भीड़भाड़ वाले चौराहों पर यात्रियों को लिफ्ट देकर गाड़ी में बैठा लेते हैं और गन प्वाइंट पर लेकर उनसे एटीएम, क्रेडिट कार्ड व मोबाईल आदि छीनकर पेटीएम आदि से रुपये ट्रांजेक्शन करा लेते हैं। बदमाशों ने बताया कि वे पीली नम्बर प्लेट की ओला व उबर का प्रयोग करते हैं, जिससे इन पर किसी को शक न हो। जब भी अभियुक्त घटना करने के लिए निकलते हैं तो OLA/UBER आईडी को बन्द कर देते हैं। वे केवल रात्रि में ही घटनाओं को अंजाम देते थे। डीसीपी ने बताया कि गैंग का मास्टर माइंड राजेश है। उसके विरुद्ध कई जनपदों के थानों में करीब 02 दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।

Noida News : ‘दावानल’ बनी डंपिंग ग्राउन्ड की आग, 71 घंटे बाद भी काबू नहीं

डीसीपी ने यात्रियों से की अपील डीसीपी ने यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने कहा OLA/UBER का प्रयोग करते समय आनलाइन बुकिंग का ही प्रयोग करें। कभी भी किसी प्राइवेट गाड़ी से लिफ्ट न लें। अगर किसी गाड़ी में दो-तीन लड़के बैठे हों, उसका प्रयोग कदापि न करें। हमेशा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करें। अगर ऐप बेस्ड कैब बुक कर रहे हैं तो सबसे सेफ, लेकिन किराये पर भी कैब बुक कर रहे हैं तो बैठने से पहले गाड़ी के नम्बर की फोटो खींचकर अपने किसी परिजन को जरूर भेजें, ताकि कोई अप्रिय स्थिति हो तो ड्राईवर को नम्बर के जरिये ट्रेस किया जा सके। मोबाईल के साथ मौजूद डायरी में या एटीएम कवर पर कभी UPI PIN/ DEBIT CARD PIN/ NET BANKING PASSWORD लिखकर रखने से बचें। गाड़ी में बैठते ही अपनी लोकेशन अपने परिजनों को अवश्य भेज दें। गाड़ी में बैठते ही ड्राइवर का नम्बर लेकर उसपर कॉल करके देख लें कि यह नम्बर ड्राइवर के पास ही है तथा उस नम्बर को अपने परिजन को भेज दें। नोएडा ग्रेटर– नोएडाकी खबरों से अपडेट रहने के लिएचेतना मंचसे जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : 13 साल छोटे युवक के साथ लिव इन में रह रही थी महिला, शादी के लिए हुई हत्या

28 14
Woman was living in live-in with 13 years younger youth, killed for marriage
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:21 AM
bookmark
ग्रेटर नोएडा। अपने से 13 साल छोटे उम्र के युवक के साथ लिव इन में रह रही महिला ने सोचा भी नहीं था कि जिसके साथ वह शादी करना चाहती है, वही उसकी जान ले लेगा। बिसरख थाना क्षेत्र के हैबतपुर गांव के तालाब में मिली अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त करने के पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

Greater Noida News

शादी का दबाव डालने पर की प्रेमिका की हत्या डीसीपी सेंट्रल राम बदन सिंह ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र ग्राम हैबतपुर के तालाब में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के दौरान शव की शिनाख्त साईबा उम्र 35 वर्ष पत्नी जितेन्द्र थाना बिसरख गौतमबुद्ध नगर के रूप में हुई थी। मृतका के भाई शकील पुत्र हनीफ ने बिसरख थाने में अपनी बहन की हत्या का आरोप उसके प्रेमी जितेंद्र भाटी पर लगाया था। इस मामले की जांच के दौरान रविवार को आरोपी जितेन्द्र भाटी पुत्र सुरेन्द्र भाटी निवासी कैमराला थाना दादरी को लोकल इंटेलिजेंस तथा गोपनीय सूचना के आधार पर गौर सिटी चौक से गिरफ्तार किया गया।

Greater Noida News : ‘जय हो’ ने किया चेयरमैन गीता पंडित व नवनिर्वाचित सभासदों का अभिनंदन

सोशल मीडिया के जरिये साल 2022 से थे संपर्क में डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मैं व मृतका साईबा दोनों ही इंस्टाग्राम के माध्यम से नवम्बर 2022 में सम्पर्क में थे। दोनों ही शादी करना चाहते थे। वे दोनों हैबतपुर में लिव इन में रह रहे थे। मृतका की उम्र 35 वर्ष थी। जबकि अभियुक्त जितेन्द्र की उम्र 22 वर्ष है। दोनों की उम्र में 10-12 वर्ष का अन्तर था। साईबा जितेन्द्र से शादी को लेकर आएदिन लड़ती झगड़ती रहती थी।

Greater Noida News

पहले दोनों ने शराब पी, फिर झगड़े में कर दी हत्या उन्होंने बताया कि 15 मई की रात को दोनों ने मिलकर शराब पी। शराब के नशे में दोनों में शादी करने को लेकर झगड़ा हुआ। झगड़ा इतना बढ़ गया कि जितेंद्र ने घरेलू चाकू से महिला के हाथों की नसें काट दी। इससे महिला की मौत हो गयी। अभियुक्त ने महिला के शव को ग्राम हैबतपुर के तालाब में छुपाने के उद्देश्य से फेंक दिया। महिला की लाश 18 मई को बरामद हुआ था।

Greater Noida News : दादरी तहसील का बड़ा एक्शन, अवैध जमीन की गलत रिपोर्ट देने पर लेखपाल निलंबित

किराये के मकान से चाकू और शराब की बोतलें बरामद डीसीपी ने बताया कि अभियुक्त जितेन्द्र की निशानदेही पर हैबतपुर स्थित किराये के कमरे से एक घरेलू चाकू, शराब के खाली पव्वे, खाली अद्धे कुल 05, आधार कार्ड और अभियुक्त का मोबाईल फोन आदि बरामद हुआ है। नोएडा ग्रेटर– नोएडाकी खबरों से अपडेट रहने के लिएचेतना मंचसे जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।