Monday, 2 December 2024

Noida:बसपाइयों ने सुनी तिगरी के लोगों की समस्याएं

नोएडा । विधानसभा चुनाव(Assembly Election) में सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीतियों के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से कृपाराम शर्मा…

Noida:बसपाइयों ने सुनी तिगरी के लोगों की समस्याएं

नोएडा । विधानसभा चुनाव(Assembly Election) में सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीतियों के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से कृपाराम शर्मा ने छजारसी के लोगों की समस्याएं सुनी।

नोएडा विधानसभा क्षेत्र (Noida Assembly Constituency) में आवासीय कॉलोनी तिगरी जोधपुर हजार सी जलपुरा हल्द्वानी ककराला सलारपुर सदरपुर आदि कॉलोनियों में पहुंचकर भाजपा की उपेक्षा से त्रस्त आकर लोगों ने बसपाईयो  को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर कृपाराम शर्मा ने समस्याओं को सुनने के बाद उन्हें हल कराने का आश्वासन दिया वहां के लोगों ने बताया कि जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते यह कॉलोनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।

इस अवसर पर रामजी लाल शर्मा राहुल नंद कुमार अशोक अग्रवाल विपुल प्रसाद रघुनाथ रघुवंशी पवन कुमार राणा मनोज कुमार नरेश सिंह राकेश सिंह विनोद शर्मा सतपाल शर्मा हरिशंकर यादव अमित भाटी हरेंद्र नागर तरुण जाटव मोहित चौहान आदि मौजूद थे।

Related Post