गजियाबाद – गाजियाबाद में रेडसिन ब्लू के मालिक अमित जैन (Amit Jain) ने दिल्ली स्थित फ्लैट में आत्महत्या कर ली।इसकी सूचना दिल्ली की मंडावली पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में अचेत अवस्था में अमित जैन को अस्पताल पहुंचाया।लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।उधर पुलिस को अभी तक किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।फिलहाल कई पहलुओं पर पुलिस गहन जांच में जुटी हुई है।
एक दौर था कि जब गरीब और मजबूर जमींदारों के नीचे कर्ज में दवे होते थे, कोई राह नहीं दिखती थी तो आत्महत्या कर के अपने पीछे बेबसी और आंसू छोड़ जाया करते थे। लेकिन इस नई दुनिया में चमचमाते घर और आलीशान जिंदगी जीने वाले लोग भी कर्जे में हैं। उनकी गाड़ियां, ऑफिस और बिजनेस देखकर अंदाजा लगाना भी मुश्किल होता है कि बिजनेस को चलाने के लिए क्या क्या परेशानियां झेलनी पड़ती है। बिजनेस की नींव के अंदर कितने लोगों की मदद या कर्जा लिया गया है, यह सिर्फ बिजनेस करने वाला ही जानता है। यही हाल अमित जैन (Amit Jain) का था। बहुत कम उम्र में अमित जैन ने बिजनेस की दुनिया में अपना परचम लहराया।
गाजियाबाद में रेडिसन ब्लू खोला ही नहीं बल्कि बहुत शानदार तरीके से उसे चलाया भी। बिजनेस की दुनिया में नाम कमाने वाले अमित जैन कर्जे में दबा हुआ था। गाजियाबाद में होटल इंडस्ट्री को मील का पत्थर साबित करने वाला अमित जैन (Amit Jain) ने आज खुदकुशी कर लोगो को सवालों के घेरे में छोड़ दिया है, आखिर इतनी कम उम्र में इतना बड़ा मुकाम हासिल करने वाला शख्स ने आत्महत्या जैसा कदम कैसे उठा लिया?
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है। कि अमित जैन को कारोबार में भारी नुकसान हुआ जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम गाड़ी की जांच में जुटी हुई है।फिलहाल हर पहलू पर जांच के उद्देश्य से कारोबारी के फ्लैट तक किसी को भी नहीं जाने दिया जा रहा है। उधर अमित जैन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रविवार को उनका पोस्टमार्टम होना है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही अमित जैन की मौत का पर्दाफाश सम्भव है।
RIP Tabassum- मशहूर अभिनेत्री तबस्सुम का 78 की अवस्था में निधन