Ghaziabad News गाजियाबाद कौशांबी बस अड्डे से दादरी जाने वाली 15 बसे आउट कर दी गई है और उन्हें खुली सड़क पर पैसिफिक मॉल के सामने कतार लगाकर खड़ा होना पड़ रहा है जिससे आने जाने वाले यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।
पैसिफिक मॉल के सामने लगी बसों की कतार
Ghaziabad News In Hindi
दादरी की इन 15 ई बसों को क्यों बस अड्डे से किया गया आउट… कारण जान ले..
ई बसों को यात्रियों को गंतव्य स्थान तक ले जाने के लिए कांट्रैक्ट बेसिस पर चलाया गया था । लेकिन चालकों के मुताबिक अब यह खुद बेसहारा हो गई है इन्हें कौशांबी बस अड्डे से बाहर कर दिया गया है और अब यात्रियों को ले जाने के लिए पैसिफिक मॉल के ही सामने मजबूरी में खड़ा होना पड़ रहा है।
कॉन्ट्रैक्ट बसों के बीच टकराव का नतीजा…
कौशांबी बस अड्डे से 15 ई-बसों का संचालन दादरी के लिए किया जा रहा था, लेकिन अनुबंधित बसों के विरोध पर अधिकारियों ने यहां से इन बसों का संचालन बंद कर दिया और बस अड्डे के अंदर प्रवेश नहीं दिया। इससे ई-बसों का संचालन बस अड्डे के बाहर पैसिफिक मॉल के सामने मुख्य सड़क से करना पड़ रहा है। यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए सहारा बनीं ई-बसें अब खुद ही बेसहारा हो गई हैं। अधिकारियों ने दादरी की ई-बसों का संचालन कौशांबी बस अड्डे से बंद कर दिया तो चालक-परिचालकों ने उन्हें अड्डे के बाहर सड़क से ही चलाना शुरू कर दिया।
रोडवेज के अधिकारियों के निर्देश पर कौशांबी बस अड्डे से बसों का संचालन बंद कर दिया गया था और कहा गया था कि इससे अनुबंधित बसों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। गौर तलब है 5 सितंबर को भी इन बसों का संचालन बस अड्डे से बंद कर दिया गया था। ई बसों के संचालन और अनुबंध बसों के संचालन के टकराव के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे दादरी जाने वाले यात्री बस अड्डे के अंदर बाहर भटकते रहते हैं और उधर बस वालों को भी खुली सड़क पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मीना कौशिक